Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway ने किया ग़जब ! दे डाली अपने Locopilot और सहायक को बड़ी सजा

Indian Railway हर कोई यह मानता है की Indian Railway सफर करने के लिए एक बेहतरीन लाइफलाइन है। बता दें की रेलवे के जरिए ही आप भारत के भीतर कहीं भी मन चाहे समय पर यात्रा कर सकते हैं। आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होगी।

दरअसल, Indian Railway अपने लेट लतीफ होने के लिए काफी फेमस है, लेकिन यह घटना आपको सोचन पर मजबूर कर देगी क्यूंकि इसमें आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा, दरअसल रेलवे में लोको पायलट और सहायक ने आगरा की एक ट्रेन को 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया, ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि वह यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचा सके।

दरअसल अपने आप में उन्होंने काफी सही सोचा लेकिन ऐसा करना उनके लिए ही भारी पड़ गई, क्यूंकि जिस ट्रैक पर गाड़ी तेज चलाई गई- वहां मरम्मत का काम चल रहा था और आदेश यह दिया गया था कि रेलगाड़ी को सिर्फ 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलाना है। ऐसे में उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसका खामियाजा उनको अपनी नौकरी से हाथ धोकर करना पड़ा।