Railway ने 1 अप्रैल से बदला ये नियम, यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी…

Railway : 1 अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही कई सारे नियम है जो बदल गए हैं या फिर नए नियम लागू कर दिए गए है। इसी लिस्ट में अब 1 अप्रैल से रेलवे (Railway) ने भी नया नियम लागू कर दिया है। अब रेलवे (Railway) के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल से जनरल टिकट खरीदने वालों को बड़ी सुविधा मिल सकती है। इससे करोड़ों लोगों को राहत मिलने वाली है। दरअसल, अब 1 अप्रैल से रेलवे (Railway) ने जनरल टिकट खरीदने पर डिजिटल पेमेंट करने या UPI से पेमेंट करने की सुविधा को मंजूरी दे दी है। देश के कई सारे रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है।

रेलवे (Railway) ने डिजिटल इंडिया (Digital India) की तरफ एक कदम आगे बढ़ते हुए अब रेलवे प्लेटफार्म में स्टेशनों पर लगने वाली भीड़ को खत्म करने का फैसला लिया है और इसी को ध्यान में रखते हुए चलो टिकट खरीदने वालों को UPI से पेमेंट की मंजूरी दे दी है। अब कोई भी जनरल टिकट खरीदने वाला व्यक्ति QR कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट कर सकता है। ये सुविधा सभी स्टेशनों पर 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दी गई है।

आम आदमी को होगा फायदा

रेलवे (Railway) द्वारा शुरू की गई नई पेमेंट सर्विस के तहत आप लोग टिकट काउंटर पर रख QR कोड को स्कैन करें जनरल टिकट (General Ticket) का भी पेमेंट कर सकते हैं। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है। इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी भीड़ से निजात मिलेगी। इसके अलावा छुट्टे की कमी से होने वाली परेशानी भी दूर होगी।

पारदर्शी होगा सिस्टम

अब रेलवे (Railway) द्वारा डिजिटल पेमेंट को टिकट काउंटर पर मंजूरी दे दी है और इससे जनरल टिकट लेने वालों को काफी राहत मिलने वाली है। इसके साथ ही टिकट कर्मचारी को भी कैश मिलाने में आसानी होगी। इसके बाद कैश भुगतान और मिलान में होने वाली गड़बड़ी कम हो जाएगी। डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) शुरू हो जाने से कम समय में लोगों को टिकट मिल सकेगा, जिससे पूरी तरह रेलवे का सिस्टम ट्रांसपेरेंट हो जायेगा।