Tata Nano की छोटी बहन लगती है ये Electric Car- फीचर्स और कीमत आपका भी दिल आ जायेगा..

Small Electric Car : दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार कंपनियां हैं जो बढ़ते समय के साथ नई तकनीक अपना रही हैं। कंपनियां ऐसी हैं जो इलेक्ट्रिक कार पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इसी कड़ी में फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने एक कॉम्पैक्ट कार बनाया है.

इसे आप एक बग्गी भी कह सकते हैं। इसे My Ami Buggy EV नाम दिया गया है। इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ बाजार में उतारा गया है। इस खूबसूरत दिखने वाली चार पहिया गाड़ी को आप 13029 डॉलर यानी 10.78 लाख भारतीय रुपये में खरीद सकते हैं।

यह इलेक्ट्रिक वाहन 10 से अधिक देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जून में यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों जैसे फ्रांस, स्पेन और इटली आदि में लॉन्च किया जाएगा। इसे मोरक्को और तुर्की में लॉन्च किया जाएगा लेकिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसे आसानी से चलाया जा सकता है क्योंकि इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है।

रगेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश की गई यह बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी। 8 हॉर्सपावर की मोटर और 5.4kWh बैटरी पैक के साथ यह 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 74 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

इसमें बैठने के बाद लोगों को खुलेपन का एहसास होता है। My Ami Buggy का कॉन्सेप्ट कंपनी ने 2021 में पेश किया था, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद कंपनी ने इसकी सीमित यूनिट तैयार करने का फैसला किया और इसे बाजार में लाया जा रहा है। महज 20 मिनट में इसकी 150 यूनिट्स बिक ​​गईं।