अब Train में वेटिंग लिस्ट का झंझट होगा खत्म- सबको मिलेगी कंफर्म सीट, जानें- नया तरीका…

Railway : हर रोज देश में करोड़ो यात्री रेलवे में सफर करते है। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इस देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है और हर रोज करोड़ो यात्री इसमें सफर करते है और रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर रोज नए नियम बनाते रहता है।

ऐसे में हर यात्री को सीट मिल सके इसके लिए भी रेलवे योजना शुरू कर रहा है। देखा जाए तो शादियों के सीजन में या फिर त्योहारों के मौके पर ट्रेन में आने जाने वालों की भीड़ काफी बढ़ जाती है और ऐसे में लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन्हें वेटिंग लिस्ट में ही सफर करना पड़ता है।

इसी समस्या को देखते हुए अब भारतीय रेलवे एक शानदार योजना शुरू कर रहा है जिसके बाद यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में सफर नहीं करना पड़ेगा और उन्हें कंफर्म टिकट मिल जाएगी। आइये आपको बताते है कि यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने क्या कदम उठाया है?

आपको बता दे रेलवे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मुक्ति दिलाने के लिए एक योजना शुरू कर रहा है और इसमें करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी किया जा रहा है। खबरों की माने तो रेलवे अब पुरानी ट्रेनों की जगह नई ट्रेनों को लाने के बारे में फैसला ले रहा है।

इस फैसले के बाद पुरानी और कम स्पीड वाली ट्रेनों की जगह आधुनिक ट्रेन शुरू की जाएगी और इससे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो जाएगी। ट्रेनों की संख्या बढ़ जाने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर साल 700 करोड़ यात्री ट्रेन से सफर करते है। इसके हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक रेलवे से सफर करने वालो की संख्या 1 हजार करोड़ के पर पहुंच जाएगी।

इसलिए ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बारे में विचार कर रहा है। ऐसे में रेल मंत्री ने बताया है कि ट्रेनों की संख्या में 30% की बढ़ोतरी कर दी जाए तो सभी यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट की समस्या भी खत्म हो जाएगी।