Saturday, July 27, 2024
Railway News

अब Train में बदमाशों की खैर नहीं! तीसरी आँख से होगी वीडियो निगरानी, जानें – विस्तार से….

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधाओं के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इस मामले में आप चाहे तो खाने पीने की सुविधाएं देख ले या फिर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे देख ले।

अब रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय देख रहा है। इस बार रेलवे द्वारा ट्रेन (Train) से लेकर प्लेटफार्म और इसके सर्कुलेटिंग एरिया तक यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरा लगा रहा है।

रेलवे की तरफ से लगाए जाने वाले कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे जिनमें टिकट दलालों की चोरी पकड़ी जाएगी और रेलवे से जुड़े अपराधों की भी देखरेख होगी। इसके साथ ही चोरी करने वाले बदमाशों की पहचान की जा सकेगी। अब इसके लिए ईस्टर्न रेलवे जोन के GM ने सियालदाह, मालदा, हावड़ा और आसनसोल डिवीजन को निर्देश भी जारी कर दिए है।

भागलपुर के लिए 77 कैमरों की मंजूरी

हाल ही में ईस्टर्न रेलवे जोन के GM ने मालदा डिवीजन के भागलपुर स्टेशन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 77 सीसीटीवी कैमरे लगाने की इजाजत दे दी है। इस निर्देश के बाद अब रेलवे स्टेशन के मुख्य स्थानों पर यह CCTV कैमरे लगा दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार अब तक इस रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले 22 रेलवे स्टेशनों पर अब तक 1399 कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिसमें से सियालदाह में 248 CCTV कैमरे और हावड़ा स्टेशन पर 240 कैमरे चालू भी कर दिए गए है। कैमरा के लिए स्टेशनों पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं और इनकी निगरानी RPF द्वारा की जा रही है।

CCTV कैमरो में है ये अत्याधुनिक सुविधाएँ

अत्यधिक सुविधाओं से लैस यह CCTV कैमरे अब ईस्टर्न रेलवे जोन के स्टेशनों पर लगाए जाएंगे और इनका इंस्टॉलेशन भी शुरू हो चुका है। यह कैमरा वीडियो निगरानी के साथ-साथ ही लोगों की पहचान भी कर पाएंगे और इनमें व्यक्तिगत ट्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इन सभी कैमरों में RPF टिकट दलालों और रेलवे के अपराधियों की जानकारी फीड कर देगी, जिसमें उनके चेहरे और नाम वगैरह दर्ज होंगे। इसके बाद आसपास के एरिया में उनकी एक्टिविटी दिखने पर पुलिस को जानकारी मिल जाएगी। इस तरह से जुर्म होने के पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

इसके साथ ही कैमरे में ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी भी होगी। सीसीटीवी कैमरों को प्लेटफार्म, टिकट-रिजर्वेशन काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, वेटिंग हॉल के साथ ही उन जगहों पर भी लगाया जाएगा, जहां अपराध होने की आशंका है।

इस बारे में जानकारी देते हुए ईस्टर्न रेलवे जोन के के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कौशिक मित्रा ने बताया है कि यह CCTV कैमरे ईस्टर्न रेलवे जोन के महत्वपूर्ण स्थान पर लगाए जाएंगे। यह सभी कैमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस तरह से यात्रियों के सुरक्षा और उनकी गतिविधि के साथ ही अन्य चीजों पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।