Vande Bharat Train का नया लुक आया सामने-  1-2 नहीं..हुए हैं पूरे 10 बदलाव, देखिए- तस्वीरें…

New Vande Bharat: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को नई वंदे भारत की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वंदे भारत का रंग बदला हुआ दिख रहा है. हालांकि पहले वाली वंदे भारत सफेद और ब्लू कलर हैं.

अब नई वंदे भारत (New Vande Bharat) नारंगी और इसलिए कि ग्रे कलर में तैयार की जा रही है. वंदे भारत को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में ही तैयार किया जा रहा है. ICF के PRO वेंकटेश ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, नई वंदे भारत का ट्रायल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नई वंदे भारत को अगले साल तक पटरियों पर उतार दिया जाएगा. हालांकि इस नए वंदे भारत का केवल रंग ही नहीं बदला गया है बल्कि इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक नई वंदे भारत (new Vande Bharat) में कुल 10 बड़े बदलाव किए जा रहे है. जिसमें बेहतर सीट के अलावा दिव्यांगों के लिए खास सुविधा शामिल है. तो चलिए जानते हैं 10 बड़े बदलाव क्या है?

नई वंदे भारत में क्या-क्या बदला

जानकारी के मुताबिक नई वंदे भारत के सीट का डिक्लाइनिंग एंगल बढ़ाया गया है. यानी अब पहले वाली वंदे भारत के सीट की तुलना में नई वंदे भारत (new Vande Bharat) की सीट को पीछे की ओर और झुकाया जा सकता है. अगर यात्रियों को नींद आ रही है तो यात्री आसानी से चेयर पर ही सो सके. इसके अलावा लंबे सफर में ज्यादा परेशानी ना हो इसीलिए सीटों को और गधे दार बनाया जा रहा है.

मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट को भी आसान कर दिया गया है. एजुकेटिव चेयरकार में फुट रेस्ट एरिया को बढ़ाया गया है. इसके साथ साथ ट्रेन में साफ सफाई का रखरखाव करने के लिए वाशबेसिन की गहराई को और अधिक कर दिया है. ताकि पानी का छींटा बाहर ना आए और ट्रेन के बोगी में किसी प्रकार की किल्लत ना हो.

ये और नए बदलाव

बदलाव के साथ साथ नई वंदे भारत (New Vande Bharat) में एक और सुविधा शामिल की गई है. रीडिंग लैंप को रेजिस्टिव टच से कैपेसिटिव टच में परिवर्तित कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि कैपेसिटिव टच का इस्तेमाल आसानी से हो जाता है. साथ में खिड़कियों के पदों को भी और बेहतर किया गया है. इसके अलावा एंटी क्लाइमिंग डिवाइस भी जोड़ा गया है जिससे ट्रेनों की सुरक्षा पर जोर दिया जा सकेगा.