Tata Motors की सस्ती कार ने बनाया दीवाना- 5 लाख लोगों ने खरीदी, कीमत 5.60 लाख

Tiago: टाटा मोटर्स (Tata Motors) का आज भारत में एक बड़ा मार्केट बन चुका है. बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों में टाटा अपनी पकड़ को मजबूत कर चुका है. वही आप टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती टियागो हैचबैक (Tiago Hatchback) कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस कार को 2016 में मार्केट में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से यह मार्केट में शानदार बिक्री की श्रेणी में गिनी जा रही हैं. अभी तक टियागो (Tiago) की लगभग 5 लाख यूनिट्स की सेलिंग हो चुकी है. टाटा मोटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी अंतिम बिक्री में 1 लाख गाड़ियां सिर्फ 15 महीने के भीतर बेची गई.

Tiago के बारे में कुछ खास जानकारी?

टाटा मोटर्स ने टियागो कार को सीएनजी (CNG) पेट्रोल (Petrol) और इलेक्ट्रिक (Electric) वर्जन में पेश किया है. इसके अलावा टियागो एनआरजी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन SUV भी है. जिसे सीएनजी और पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष टियागो कार को 71% लोगों ने अपनी पहली कार के रूप में अपने घर ले गए थे. वहीं 40% बिक्री ग्रामीण इलाकों में जबकि 60% बिक्री शहरी इलाकों में हुई है.

Tiago price And Feachers

टियागो (Tiago) की कीमत 5.60 लाख रुपए शुरू होकर 12.04 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा गया है. जो CNG ऑप्शन में भी पेश है. इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 19.01kmpl का माइलेज देती है.

जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.28kmpl का माइलेज देती है. वही CNG मैनुअल वेरिएंट 27.28kmpl का माइलेज और सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट 23.84kmpl का माइलेज देती है. जबकि टियागो का Electric वर्जन Tiago EV के नाम से मार्केट में उपलब्ध है. इसका माइलेज 306 किलोमीटर तक का है.

बता दे कि टियागो कार अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है. जिसे कमाल के फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें विंडो इलेक्ट्रिक, एयर कंडीशन, एबीएस, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ई बीडी जैसे फीचर्स हैं. यह कार बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है.