अब आम आदमी भी करेंगे Vande Sadharan की सवारी, बस इतना होगा किराया….

Vande Sadharan : देश में शुरू हो रही लेटेस्ट ट्रेन वंदे भारत (New Vande Bharat) को कुछ ही दिनों में हरी झंडी दिखाई जाएगी. जो अपनी पुरानी वंदे भारत की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ही चलेगी. हालांकि, अभी के लिए इस ट्रेन को कुछ खास लोगों के लिए ही चलाया जाता था. खास लोगों से माने तो वहीं लोग इस ट्रेन में सफर कर पाते थे जो इस ट्रेन का किराया अफोर्ड कर पाते है.

लेकिन अब इस नई वंदे भारत ट्रेन (New Vande Bharat) से गरीब आदमी भी आसानी से सफर कर पाएगा. जिसका फैसला रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है और इस ट्रेन में सेकंड एसी, सेकंड क्लास और फर्स्ट एसी के साथ स्लीपर क्लास सीट भी लगाई जाएगी.

आम आदमी आसानी कर पाएगा सफर

नई वंदे भारत ट्रेन अपनी पुरानी वंदे भारत की स्पीड यानी राजधानी एक्सप्रेस को मात देने वाली रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार हो रही है. जो देखने और अंदर से भी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) जैसी ही है. बस इसमें अंतर इतना सा है कि इसमें जनरल कोच दिए जाएंगे.

इस ट्रेन के पहले रैक का काम चेन्नई में शुरू किया गया था जो लगभग लगभग पूरा होने वाला है. नई वंदे भारत ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिसमें से दो डिब्बे गार्ड के लगे होंगे और 12 स्लीपर क्लास 8 सेकंड क्लास डिब्बे होंगे.

इंजन भी आगे पीछे

अभी तक रेलवे की ओर से चलाई जा रही ट्रेनों में एक ही इंजन लगाया जाता था. लेकिन जब से वंदे भारत आई है तब से इसके आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन दिया जा रहा है. ठीक उसी तरह इस ट्रेन में भी आगे और पीछे की तरफ इंजन लगाया जाएगा. बता दें कि, इस ट्रेन के निर्माण का काम शुरू करने से पहले इसके इंजन की व्यवस्था की जाती है उसके बाद इसे अलग से लगाया जाता है.

कब दौड़ेगी ट्रैक पर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस ट्रेन का काम लगभग-लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले अगले सप्ताह में इस ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस ट्रेन का इंजन अभी तक CLWU से नहीं मिला है जैसे ही इंजन मिल जाता है इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी.