Railway की नौकरी में बंपर फायदे- इलाज, पढ़ाई सबकुछ मिलता है मुफ्त, जानें- विस्तार से ….

Indian Railway : सरकारी नौकरी में आज भी रेलवे की नौकरी करना युवाओं की पसंद है. लगातार गवर्नमेंट नौकरी की तलाश में लगे युवाओं की इच्छा रेलवे की नौकरी की ओर खास कर देखी जाती है.

हर साल निकलने वाली रेलवे की वैकेंसी में लाखों कैंडीडेट्स अप्लाई करते हैं और यहां छोटे से लेकर बड़े पद के लिए निकली वैकेंसी को पर अपना हक जमाने के लिए युवाओं के बीच मारा-मारी देखी जाती है तो आए जानते हैं कि आखिर रेलवे की नौकरी क्यों खास मानी जाती है ?

मिलती है ये सुविधाएं

  • जॉब स्क्योरिटी

अगर आपको रेलवे में नौकरी मिल गई है तो आपकी नौकरी किसी भी कठिन से कठिन परिस्थिति में हाथ से छूट नहीं सकती है. यानी की अगर आपको कुछ होता भी है तो यह नौकरी आपके बच्चे या आपकी पत्नी को ट्रांसफर कर दिया जाता है और सैलरी भी अच्छी मिलती रहती है. इसके अलावा पेंशन भी बढ़िया दिया जाता है.

  • ट्रैवल चार्ज

यहां नौकरी करने वाले हर पद के लोगों को मोटे तौर पर फ्री ट्रैवलिंग की सुविधा दी जाती है. कई बार किराया बहुत ही कम लगता है और लोग अधिक से अधिक दूरी सफर कर लेते हैं. इसके अलावा बड़े पद के अधिकारियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था हाउस रेंट तक की व्यवस्था रेलवे की ओर से दिया जाता है.

सैलरी भी बढ़िया

रेलवे में नौकरी करने वाले हर कर्मचारी को बढ़िया सैलरी दिया जाता है. वही समय-समय पर लोगों का प्रमोशन भी होता रहता है. जिस हिसाब से उनका एक्सपीरियंस पड़ता है. उसी हिसाब से उनके सैलरी में भी बड़ा किया जाता है हर साल मिलने वाली सैलरी में 10% का इंक्रीमेंट भी किया जाता है. आप रेलवे की नौकरी में हर साल टॉप 40 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.

  • इलाज भी फ्री

रेलवे के हर एक कर्मचारी को अस्पताल के खर्च नहीं उठाने होते हैं. क्योंकि सारा पैसा रेलवे खुद वहन करता है कुछ नियम है जिनका पालन करना होता है और प्रक्रिया को अच्छी तरीके से पूरा करने के बाद रेलवे खुद-ब-खुद खर्च का वहन करता है.