ये है आम आदमी की ‘Sadharan Vande Train’, कम किराया में लेंगे AC वाला मजा! जानें-

New Vande Bharat : भारत की सेमी हाई स्पीड दे भारत एक्सप्रेस लगभग-लगभग सभी बड़े शहरों तक पहुंच चुकी है. वंदे भारत में दी गई सुविधाओं की वजह से लोग इसी से सफर करना पसंद कर रहे हैं. लेकिन अधिक किराया होने की वजह से काफी लोग (एक बड़ा वर्ग) इस ट्रेन में सफर करने से वंचित रह जा रहा है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बजट के अनुसार वंदे साधारण ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

अब इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को काफी कम खर्च देना होगा. हालांकि, अभी तक इस ट्रेन के नाम को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं साझा की गई है. जबकि वंदे साधारण को ऐसे रूट पर चलने को लेकर तैयारी हो रही जिन रूटो पर प्रवासी मजदूर का आवागमन अधिक रहता है और ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से लोग सफल नहीं कर पाते हैं.

24 कोचों के साथ आएगी साधारण वंदे ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस ट्रेन को बनाने की प्रक्रिया इंटीग्रेल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में शुरू कर दी गई है. इसे अगले कुछ महीने में बनकर तैयार कर लिया जाएगा. इसमें भी सेकंड क्लास के डिब्बे मौजूद होंगे. इसीलिए इसका किराया भी कम होने की बात कही जा रही है. हालांकि, इन ट्रेनों में कुल 24 कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे.

वंदे भारत जैसी सुविधा से होगी लैस

  • वंदे भारत की तरह इसमें भी बायो वैक्यूम शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, यात्री सूचना प्रणाली जैसी कई सुविधाएं और डिजाइन देखने को मिलेंगे.
  • सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरें भी लगे होंगे.
  • इसके अलावा ऑटोमेटिक डोर सिस्टम भी देखने को मिलेगा.
  • सबसे खास बात यह है कि सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में इनकी स्पीड काफी अधिक होगी और इस टॉपिक भी काफी कम.

कितना हो सकता है किराया ?

इन ट्रेनों के किराए की बात की जाए तो, इन ट्रेनों को खास रूप से इसे गरीबों के लिए तैयार किया जा रहा है. जिसके चलते हुए ट्रेन किराए के लिहाज से भी काफी सस्ती होने वाली है. हालांकि, किराए को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे ने नई बंदे भारत ट्रेनों को सस्ते किराए के साथ आम आदमी की जरूरत को देखते हुए तैयार कर रहा है.