Vaishno Devi Darshan: रेलवे द्वारा यात्रियों को समय-समय पर कई नई सुविधा दी जा रही है। अगर आप ही रेलवे का सफर करते रहते हैं और कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय वैष्णो देवी जाना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वैष्णो देवी की यात्रा करने पर रेलवे द्वारा एक खास ऑफर आपको दिया जा रहा है।
Experience the spiritual life on Mata Vaishnodevi with Uttar Bharat Darshan (EZBG07) starting on 11.08.2023 from Kolkata.
Book now on https://t.co/QfRhn2KQfw#azadikirail @incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #azadikirail #BharatGaurav #IRCTC pic.twitter.com/QyLFWBsTXC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 9, 2023
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा वैष्णो देवी समेत कई अन्य तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए एक पैकेज आपको दिया जा रहा है। जिससे आप एक साथ कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस बारे में IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस पैकेज में आपको वैष्णो देवी, हरिद्वार, अमृतसर, मथुरा जैसे कई सारे तीर्थ स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रा पैकेज की पूरी डिटेल
ये ऑफर भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा दिया जा रहा है जिसमें आप को वैष्णो देवी सहित कई सारे तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई। इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी की उत्तर भारत दर्शन है और ये यात्रा 10 रात 11 दिनों के लिए होगी। यह यात्रा 11 अगस्त 2023 से शुरू होकर 21 अगस्त 2023 तक चलने वाली है। इस यात्रा में धार्मिक स्थलों के भ्रमण में आपको वैष्णो देवी, हरिद्वार, आगरा, मथुरा, अमृतसर और अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा।
कितना लगेगा किराया
अगर इस पैकेज के किराए के बारे में बात करें तो इकोनॉमी क्लास में प्रत्येक व्यक्ति का किराया 17,700 रुपये होगा। इसके अलावा अगर आप स्टैंडर्ड क्लास में जाते हैं तो आपको प्रत्येक व्यक्ति के लिए 27,400 रुपये किराया देना होगा। इसके साथ ही कंफर्ट क्लास का किराया प्रति व्यक्ति के हिसाब से 30,300 रुपये देना होगा।
इकोनॉमी क्लास
अगर आप इकोनॉमी क्लास में सफर करना चाहते हैं तो आपको स्लीपर क्लास का टिकट दिया जाएगा और रहने के लिए नॉन एसी रूम मिलेगा।
स्टैंडर्ड क्लास
अगर आप स्टैंडर्ड क्लास में सफर करते हैं तो आपको एसी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही आपको रहने के लिए एसी रूम की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा कंफर्ट क्लास में भी आपको एसी कोच में सफर और रहने के लिए एसी रूम दिया जाएगा।