India’s First Hydrogen Train : पहले जहां लोग केवल कोयले से चलने वाली ट्रेन से यात्रा करने को विवश रहते थे. मगर मौजूदा समय में कई ऑप्शन हो गए हैं. डीजल और इलेक्ट्रिक के बाद अब देश में हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा से ट्रेन चलाने के तैयारी चल रही है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं देश में पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन कहां चलेगी?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. धीरे-धीरे देश में अब हाई-स्पीड ट्रेनों का दौर शुरू हो गया है. एक ओर जहां बुलेट ट्रेन चलने को लेकर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है तो दूसरी ओर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है…..
अब ऐसे में बुलेट के साथ-साथ हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों भी हाई-स्पीड ट्रेन के लिस्ट में शामिल हो गई है. दरअसल, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा से शुरू हो रही है, यह राज्य के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी. इसकी दूरी 90Km होगी.. यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइड्रोजन ट्रेन 2025 से शुरू होगी….
🚆 Bharat’s Hydrogen train – 1200 HP capacity.
Developed by our engineers, our talent. pic.twitter.com/X5YMO0zHdz
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 9, 2025
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में तैयार हाइड्रोजन ट्रेन की क्षमता 1200 हॉर्सपावर बताई जा रही है. मतलब दुनिया में जो अबतक हाइड्रोजन ट्रेन बनाई की गई है. उनकी क्षमता करीब 600 से लेकर 700 हॉर्सपावर तक रखी गई है. यानी भारत में चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन की क्षमता दोगुनी होगी….