Indian Railway Reservation Chart Timings : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में रोजाना करोड़ों यात्री भारतीय रेलवे की मदद से अपने सफर को पूरा करते है. इस दौरान यात्री अपने बजट के हिसाब से अलग-अलग कोच में सफर करना पसंद करते है, कोई जनरल टिकट से तो कोई रिजर्वेशन टिकट से अपने गंतव्य तक पहुंचाते हैं.
बता दें कि भारतीय रेलवे आए दिन रेल यात्राओं की सुविधा को देखते हुए नियम में बदलाव करते रहता है. वैसे भी ट्रेन सफर करने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है कंफर्म टिकट का मिलना. इसको लेकर यात्री कई महीने पहले टिकट बुक कर देते है. जबकि, इमरजेंसी में कंफर्म टिकट पाने के लिए दोगुना रकम खर्च करना पड़ता है. लेकिन अब रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे जल्द ही अपने रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इस नए बदलाव की वजह से रेल यात्रियों को खासतौर पर वेटिंग टिकट वालों यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. क्योंकि उन्हें समय पर ही वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की सही जानकारी मिल जाएगी.
बताया जा रहा है कि रेलवे ‘रिजर्वेशन चार्ट टाइमिंग’ खासतौर पर ‘फाइनल चार्ट टाइमिंग’ में बड़ा बदलाव करने जा रही है. मौजूदा समय में रेलवे की ओऱ से फाइनल चार्ट ट्रेन खुलने के महज 5 मिनट जारी किया जाता है. ऐसे में कई बार रेल यात्रियों को अपने रिजर्वेशन का पता नहीं चल पाता है. इन्हीं परेशानी को देखते हुए अब रेलवे की ओर से ‘फाइनल चार्ट टाइमिंग’ में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है.
आपको बता दे की रेलवे की अंतिम रिजर्वेशन चार्ट अब 5 मिनट पहले नहीं बल्कि करीब 15 या फिर 20 मिनट पहले जारी किया जा सकता है. इससे रेल यात्रियों को समय रहते अपने कंफर्म टिकट की जानकारी मिल जाएगी. यही नहीं उसे अपने कोच और बर्थ अलॉटमेंट की भी अपडेट भी मिल जाएगी. ऐसे में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
तो दोस्तों आपको कैसी लगी रेलवे की यह नई जानकारी अगर अच्छी लगी है तो कृपया इस खबर को अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें, ऐसे ही सही और सटीक खबर पानी के लिए कृपया नोटिफिकेशन को ऑन कर दें