Indian Railway : एक जनरल टिकट पर क‍ितनी ट्रेनों में कर सकते हैं यात्रा? जानें – क्या है नियम….

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर रोज करोड़ की संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में अगर आप अक्सर Train से सफर करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. आपको इस बात की जानकारी तो जरूर होगी कि, आपके बजट के मुताबिक आपको जनरल स्लीपर और एसी कोच का टिकट आरक्षित किया जाता है.

जिनका किराया अलग-अलग होता है कम बजट वाले लोग अक्सर जनरल की बोगी से सफर करते हैं. हालांकि जनरल टिकट पाना इतना आसान नहीं होता है लोग घंटे तक लाइन में खड़े होकर विंडो पर इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाती है.

शायद ही कोई जानता होगा इस नियम को?

कई बार एक ही सीट पर 2 लोग बैठ कर सफर पूरा कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आप ट्रेन से उतर कर जनरल कोच से किसी भी ट्रेन से जनरल टिकट में कितनी बार यात्रा कर सकते हैं. हालांकि इस संदर्भ में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है.

दरअसल, इसका भी अपना एक नियम होता है. ऐसा नहीं की आम लोगों को ही बल्कि अक्सर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को इसका बारे में जानकारी नहीं होती है. लेकिन अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपको रेलवे की ओर से जुर्माना लगाया जा सकता है.

ऐसा करना क्यों जरूरी नहीं?

दरअसल, कई बार होता है कि लोग ट्रेन से सफर करते समय उसे ट्रेन में भीड़ होने की वजह से उतरकर पीछे आ रहे ट्रेन से सफर करने की सोचते हैं और कुछ लोग करते भी हैं. हालांकि इसके पीछे कई कारण होते हैं कई लोगों को उस ट्रेन से आगे ही नहीं जाना होता है तो कई लोगों को उस ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन पकड़नी होती है दूसरी दिशा में जाने के लिए ट्रेन पकड़ नहीं होती है. लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि भारतीय रेलवे इस बात की अनुमति नहीं देता है कि आप दूसरी ट्रेन का टिकट लेकर दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

गड़बड़ी पाए जाने पर भरना पड़ सकता है जुर्माना

बता दे कि आप जिस ट्रेन (Indian Railway) से सफर करना चाहते हैं आप उसी का टिकट करवा अगर आप दूसरी ट्रेन का टिकट लेकर दूसरी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह भारतीय रेलवे की ओर से मान्य नहीं है. अगर टिकट चेकिंग के दौरान टिकट में कोई गड़बड़ी पाई जाती हैतो आप मुश्किल में पढ़ सकते हैं ऐसे में आपके ऊपर लंबा और भारी जुर्माना भी लग सकता है. कोशिश करें कि आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं उसी का टिकट कटवाए और दूसरी ट्रेन से सफर करने से बचें अन्यथा आपको महंगा पड़ सकता है.