देश में इन दिनों बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक का डिमांड काफी बढ़ चुका है. ऐसे में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपना-अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दिया है, तो इसी बीच Komaki वहान निर्माता ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड वेरिएंट में पेश किया है. जो मार्केट में 1 लाख 67 हजार 500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मिल रही है.
इस अपडेट वर्जन में डिटैचेबल स्मार्ट बैटरी, सिक्योरिटी फीचर्स, Life PO4 ऐप दिया हुआ है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आयरन मौजूद है जो आग लगे से सुरक्षा प्रदान करता है.
क्या है Komaki Venice की खास बात ?
जाहिर सी बात लोग गाड़ियां या स्कूटर खरीदने से पहले उसकी खासियत के बारे में जानते हैं. तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत को जानते हैं दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा बैटरी कुल 5 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाता है. जबकि पेट्रोबल चार्जर से इसे मात्र 4 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा यह TFT स्क्रीन से भी लैस है.
जिसकी मदद से साउंड सिस्टम, ऑन बोर्ड नेविगेशन और ऑन राइट कॉलिंग फीचर्स मिलता है. इसके साथ-साथ इसमें 3000 वाट हब मोटर और 50a एमपी कंट्रोलर, अल्ट्रा ब्राइट फुल एलइडी लाइटिंग सिस्टम और रिवर्स मोड़ के साथ तीन गियर मोड, टर्बो, इको और सपोर्ट शामिल है.
Komaki Venice डिजाइन
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बेहद मजबूत स्टील फ्रेम से जोड़ा है, जो राइडर के लिए सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा इसमें सीबीएस डबल डिस्क, डबल सीट बेहतर सस्पेंशन और डुअल साइट फुट्रेस्ट दिया हुआ है. जो राइडर को काफी हद तक मदद करती है.
Komaki Venice price
Komaki Venice के लिए आपको 1,30,900 रुपए एक्स शोरूम चुकाना होगा. इसके अलावा एक बार के फुल चार्ज में लगभग 75 से 100 किलोमीटर का रेंज देती है, जबकि इसकी हाइ स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है.