IRCTC Tour Package : करना है वैष्णो देवी का दर्शन, तो बुक करें IRCTC का ये पैकेज, जानें-

IRCTC Tour Package : इस साल 2023 में नवरात्रि 15 अक्टूबर रविवार को शुरू हो रही है और 23 अक्टूबर दिन मंगलवार को समाप्त होगी अगर आप इस नवरात्रि में मां वैष्णो के दर्शन करने की प्राणी बना रहे हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत मां वैष्णो के दर्शन भी कर सकते हैं. आइए इसके डिटेल देखते हैं..

दरअसल, आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज के माध्यम से वंदे भारत से लोगों को मां वैष्णो देवी का दर्शन कराएगी इस पैकेज में आप मंगलवार को छोड़कर किसी दिन भी नहीं दिल्ली से वंदे भारत से जानें के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. जिसमें आपको एक रात और 2 दिन की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए आपको सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 24439 को पकड़ना होगा.

क्या होगी सुविधा ?

वहीं अगर सुविधा की बात की जाए तो इस टूर पैकेज में यात्रियों को कटरा रेलवे स्टेशन पर उतर जाएगा. जहां से उन्हें सीधे होटल ले जाया जाएगा और इसके बाद यहां से उन्हें बाढ़ गंगा छोड़ा जाएगा. जहां से वह मां वैष्णो के दर्शन कर करने के लिए रवाना हो जाएंगे. दर्शन करने के बाद उन्हें दोबारा से होटल लाया जाएगा और सुबह ब्रेकफास्ट और लंच के बाद उन्हें दोबारा से कटरा गाड़ी संख्या 22440 वंदे भारत पकड़ कर वापस नई दिल्ली स्टेशन आना होगा.

कितना होगा किराया ?

अगर आप इस मां वैष्णो देवी के टूर पैकेज में अकेले जाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 9145 और अगर दो लोगों के साथ जाते हैं. तो प्रति व्यक्ति 7660 रुपए किराया देना होगा इसके अलावा अगर तीन लोगों के साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 7290 रुपए देना होगा. वहीं अगर आप अपने साथ 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चे को ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रति बच्चे 6055 रुपए किराया देना होगा.

यहां से करें बुक

अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा. वहीं अपडेट लेने के लिए आप 8287930712, 97 17641764 या फिर 8595930955 पर संपर्क कर सकते है.