IND vs BAN: खराब फील्डिंग बनी भारत के लिए परेशानी! तिलक और सूर्यकुमार ने छोड़े आसान कैच

IND vs BAN: एशिया कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-फोर मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसमें भारतीय टीम की अच्छी, खराब फील्डिंग एक बार फिर देखने को मिली, जिसमें सूर्यकुमार यादव और वनडे में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने आसान कैच छोड़े।

आसन्न वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए टीम इंडिया की खराब फील्डिंग इस समय बड़ी मुसीबत बनती नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों में कैच गंवाने के मामले में भारतीय टीम काफी आगे नजर आ रही है। ऐसे में अहम मुकाबलों में ये गलती भारत के लिए काफी महंगी पड़ सकती है। जब तिलक बांग्लादेश के खिलाफ मिडविकेट पर फील्डिंग करने लगे तो उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। जबकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने दूसरी स्लिप में मेहदी का कैच छोड़ा। हालांकि, बाद में यह गलती ज्यादा महंगी नहीं पड़ी और अक्षर पटेल ने सेंड की मदद से बांग्लादेश टीम को चौथा झटका दे दिया।

शार्दुल ने नई गेंद से बेहद अच्छा कमाल दिखाया और 2 विकेट लिए

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बड़े बदलाव किए और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया गया। मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए शार्दुल ने नई गेंद से अपना जादू दिखाया। शार्दुल ने तनजीद हसन और अनामुल हक को अपना शिकार बनाया और पहले 10 ओवर के अंदर ही इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।