सिंगल चार्ज में 300Km चलेगी ये Electric Scooter, कीमत जान खुशी से झूम उठेंगे!

Electric Scooter : देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है जिससे लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए ज्यादा आकर्षित हो रहे है। देखा जाये तो हर महीने मार्केट में बैटरी वाली गाड़ियां लॉन्च होती रहती है। वैसे आजकल बड़ी कम्पनियाँ ही नहीं बल्कि नए स्टार्टअप वाली कंपनी भी काफी फेमस हो रही है। देखा जाये तो आजकल आधुनिक फीचर्स से लैस कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में आ रहे है।

300 किलोमीटर की मिल रही है रेंज

इस समय भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। अब एक ऐसे ही स्टार्ट अपने-अपना नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Scooter) लॉन्च किया है और कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आपको सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम IME Rapid है। भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्ग रेंज के लिए जाना जाता है और कंपनी का भी यह दावा है।

कितनी है इसकी रेंज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kWh की मोटर दी गई है। पहली रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है। दूसरे नंबर पर आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आपको एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं तीसरा वेरिएंट सिंगल चार्ज में आपको 300 किलोमीटर की रेंज देता है।

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में ऐसा विचार किया जा रहा हैं कि इसे कर्नाटक समेत आसपास के 20 से 25 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्कूटर (Affordable Electric Scooter) की बिक्री के लिए फ्रेंचाइज ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर भी विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 99,000 रुपये से लेकर 1.48 लाख रुपये तक हो सकती है।