Bullet Train in india : कैसी होगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? जानें – रूट और किराया….

Bullet Train : विदेशों की तरह भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाए जाने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। भारत में अब बुलेट ट्रेन (Bullet Train) परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और इसे NHSRCL एजेंसी बना रही है।

एजेंसी के अनुसार बुलेट ट्रेन परियोजना पर 11,000 करोड़ लागत आएगी जिससे 24 ई5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनसेट की खरीद के लिए टेंडर निकाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि ये देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलेगी।

इसके साथ ही बुलेट ट्रेन (Bullet Train) बनाने वाली एजेंसी NHSRCL ने इसकी खरीद के लिए लोगों को प्रस्ताव भी दे दिया है। इसे खरीदने के लिए अगर कोई कंपनी इच्छुक है तो उसे अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। हर एक शिंकानसेन ट्रेन सेट में 10 कोच होंगे, जिसमें 690 यात्री सफर कर सकेंगे। भारत में अधिक गर्मी और यहां की परिस्थिति को देखते हुए ट्रेनसेट में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है।

जापान की कंपनियों को मिलेगा मौका

NHSRCL ने इसकी खरीद के लिए जो टेंडर निकाला है उसमें इसे बनाने की तकनीक का नाम भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के इस टेंडर को खरीदने हेतु जापानीज कंपनियों को भी मौका मिल सकता है। जापान की हिटैची रेल और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज इस तरह के ट्रेन सेट बनाती है। लेकिन अभी तक इन ट्रेनों की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।

देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए गुजरात में 3 नदियों पर ब्रिज का निर्माण भी किया जा चुका है। इन पुलों का निर्माण पिछले 1 महीने में किया गया है। NHSRCL के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 6 महीनों में 24 में से 4 ब्रिज बनकर तैयार हो चुके है।

2017 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत सितंबर 2017 में हुई थी और इसकी लागत करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 2026 तक बुलेट ट्रेन के पहले चरण का ट्रायल सूरत और बिलिमोरा के बीच किया जायेगा।