Old Pension : बुढ़ापे में वृद्धवस्था पेंशन बनेगी सहारा- हर माह मिलेंगे ₹4,500, तुरंत करे आवेदन…

Old Age Pension : आजकल लोग भविष्य के लिए बचत करना जरूरी समझते है। आखिरकार बुढ़ापे के लिए कुछ ना कुछ सेविंग तो आपके पास होनी ही चाहिए ताकि आपको किसी के सहारे की जरूरत ना पड़े। लेकिन इसके लिए आपको अभी से सेविंग या निवेश करना होगा।

लेकिन अगर आपने पहले बचत नहीं की है तो अब सरकार भी आपको बुढ़ापे (Old Pension) में आर्थिक सहायता दे रही है। इस योजना का फायदा आप आसानी से उठा सकते है। अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी है तो और 60 साल से ऊपर आपकी उम्र हो चुकी है तो आप वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

क्या है वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Pension)

ये पेंशन योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आते है या जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है। इसके साथ ही अपने निजी खर्च के लिए जिनके पास इनकम का कोई साधन नहीं है वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कर सकते है। हर राज्य के हिसाब से वृद्धावस्था पेंशन योजना की अलग अलग सहायता राशि होती है। आप चाहे तो घर बैठे भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।

कैसे करें आवेदन

• आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा।
• इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर वृद्धावस्था पेंशन योजना का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
• आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
• अब इसे पूरा भरने के बाद सबमिट कर सकते है। फॉर्म का सत्यापन होने के बाद आपके बैंक खाते में हर महीने 4,500 रुपये पेंशन आना शुरू हो जाएगी।