Railway Station पर कैसे खोलें दुकान? कितना है किराया, कहां से मिलेगा टेंडर, जानें सबकुछ

Share

How To Open A Shop At Railway Station? जब भी आप भारतीय रेलवे की मदद से कही ट्रेन सफर करते हैं तो अपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे प्लेटफार्म पर छोटे-छोटे स्टॉल लगे होते हैं. जहां खाने-पीने की कुछ चीज मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे प्लेटफार्म पर ये स्टॉल खोलने के लिए क्या करना पड़ता है. कहां से परमिशन लेनी पड़ती है? आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे.

मौजूदा समय में देश में लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है. ऐसे में क्यों ना रेलवे स्टेशन पर एक छोटा-सा स्टॉल खोल दिया जाए? क्योंकि ट्रेन के माध्यम से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में अगर आप रेलवे स्टेशन पर छोटी-सी दुकान खोल देते हैं जिसमें बिस्किट, चिप्स या फिर टी-स्टॉल..तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्टॉल खोलना चाहते हैं. लेकिन, जानकारी के आभाव में नहीं खोल पाते हैं. तो आइये आपको बताते हैं आखिर आप कैसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर दुकान का टेंडर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं? कितना खर्च आता है और कितना किराया देना पड़ता है.

अगर आप भी रेलवे प्लेटफार्म पर स्टॉल खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रेलवे विभाग के समक्ष आवेदन करना होता है. इसके लिए खास प्रोसेस होता है, जिसके तहत रेलवे टेंडर जारी करके लाइसेंस जारी किया जाता है. इस बारे में अलग-अलग रेलवे मंडल और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है.

ध्यान रहे…रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने की लागत, लोकेशन और दुकान की साइज पर निर्भर करता है. किसी बड़े स्टेशन या फिर जंक्शन पर दुकान खोलने करने की लागत अधिक होगी. लेकिन छोटे स्टेशन पर कम होगी. रेलवे स्टॉल की साइज और लोकेशन के हिसाब से फीस लगता है. हालांकि, आमतौर पर बुक स्टॉल, चाय-काफी स्टोर और फूड स्टॉल खोलने के लिए करीब 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है.

अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019