Railway में TTE कैसे बने? जानें- कैसे करें तैयारी और क्या होनी चाहिए योग्यता….

TTE Exam : अगर आपको सरकारी नौकरी पानी है तो सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी का चांस रेलवे (Railway) द्वारा ही दिए जाते है। अधिकतर लोग ऐसे हैं जो रेलवे में TTE बनना चाहते हैं और आज हम आपको TTE बनने के लिए तैयारी, एजुकेशन और सैलरी के अलावा करियर के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। TTE का पूरा नाम ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर होता है। Railway में TTE का पद ट्रैफिक सर्विस के अंतर्गत आता है और इसी में रहकर TTE अपने कर्तव्यों का पालन करता है।

TTE बनने के लिए जरूरी योग्यता

जो कोई भी Railway में TTE बनना चाहता है, वह भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास 12वीं में 50% के साथ उत्तीर्ण पत्रिका होनी चाहिए। इसके अलावा भारत के किसी भी राज्य से व्यक्ति TTE बनने के लिए आवेदन कर सकता है।

TTE की परीक्षा

TTE की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और रिजनिंग से जुड़े हुए सवाल होते हैं और कुछ सवाल रेलवे से संबंधित भी पूछे जाते हैं। भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन आर. आर. बी द्वारा रेलवे में बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते है.

जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को समय-समय पर लेते रहना चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेता है तो उसके बाद उसे किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उसका कार्यकाल शुरू हो जाता है।

TTE बनने के लिए अन्य जानकारी

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच हो सकती है। इसके साथ ही ST/SC और OBC के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इसके अलावा आपकी आँखों की रोशनी सही होनी चाहिए और अगर आँखों की रोशनी सही नहीं है तो आपको सेलेक्ट नहीं किया जायेगा।

जाने कैसे करें तैयारी

TTE के लिए लिखित परीक्षा में करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल, रीजनिंग और गणित के सवाल पूछे जाते है जो 10वीं कक्षा के आधार पर होते है। इनमें विषयों से संबंधित सभी किताबों को खरीद पर अच्छे से तैयारी करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए।यह सभी बातें परीक्षा देने वाले कैंडिडेट के लिए काफी लाभदायक साबित होती हैं और उसके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं।