Railway में कैसे बनते हैं Station Master? जानिए- योगिता सैलरी प्रमोशन तक डिटेल में…

Railway की नौकरी भारत में प्रमुख सरकारी नौकरियों में से एक अच्छी नौकरी मानी जाती है. पहले के समय में लोग रेलवे की नौकरी करने से कतराते थे, लेकिन आज इसी नौकरी को करने के लिए युवाओं में होड़ मची हुई है. हालांकि यह नौकरी भविष्य में सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी नौकरी है.

हम सभी इस बात को बखूबी जानते हैं कि, हर डिपार्टमेंट में अलग-अलग सेक्टर बटे होते हैं. ठीक उसी प्रकार रेलवे में भी कई पोस्ट बाते हुए हैं. जहां के लिए लाखों युवा आवेदन भरते हैं. उन्हें में से एक है रेलवे स्टेशन मास्टर, इस पद के लिए हमेशा लाखों युवा आवेदन करते रहते हैं अगर आपका भी सपना है रेलवे स्टेशन मास्टर बना तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस पद को पाने के लिए क्या योग्यता और कौन सा एग्जाम देना पड़ता है? आइए विस्तार से समझते हैं.

स्टेशन मास्टर के लिए योग्यता

अगर आप रेलवे स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए. और उम्र सीमा करीब 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच ही मान्य है हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दिया जाता है.

रेलवे स्टेशन की नौकरी कैसे मिलेगी?

रेलवे मास्टर के पद पर नियुक्त के लिए आवेदकों को RRB, NTPC की परीक्षा देनी होती है. जो कुल पांच चरणों में कराई जाती है जिसमें दो परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से यानी कंप्यूटर आधारित और टाइपिंग टेस्ट के तौर पर ली जाती है, और दूसरा चरण ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर के आधारित जिसमें टाइपिंग टेस्ट जैसे अन्य दस्तावेज सत्यापन लिया जाता है. फिलहाल अभी के समय में एनटीपीसी की परीक्षा के लिए दो चरणों में एग्जाम लिया जाता है.

कैसी है जॉब प्रोफाइल?

स्टेशन मास्टर बनना आरआरबी एनटीपीसी के युवाओं का सपना होता है. इस जॉब में चयनित उम्मीदवार को एक स्टेशन पर ट्रेन के परिचालन के लिए रखा जाता है. जिसकी जिम्मेदारी होती है रेलवे सिग्नल को संभालना और उसकी देखरेख करना. इसके अलावा इनका प्रमोशन असिस्टेंट ऑपरेशंस मैनेजर, स्टेशन सुपरीटेंडेंट, डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर की जाती है.