Indian Railway : कितना होगा Amrit Bharat Train का किराया? जानें – कितना पड़ेगा असर…

आज भारत की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होगा। इस ट्रेन को खासकर आम लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। 1 जनवरी से यह ट्रेन नियमित तौर पर दरभंगा से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी। अब दरभंगा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के किराए का लिस्ट जारी कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कितना होगा इस ट्रेन में सफर करने का किराया।

कितना लगेगा किराया

आपको बता दें कि अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) का किराया किलोमीटर के हिसाब से तय किया गया है। रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) की किराया तालिका जारी की है। जिसके मुताबिक यदि आप 15 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो जनरल बोगी के लिए आपको ₹35 और स्लीपर बोगी के लिए ₹46 रूपए का किराया देना पड़ेगा।

वहीं 100  किलोमीटर के सफर के लिए आपको जेनरल में 57 रूपए और स्लीपर के लिए 91 रूपए का किराया देना पड़ेगा। वहीं यदि आप 200 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो उसके लिए आपको जेनरल में 88 रूपए जबकि स्लिपर में 143 रूपए लगेगा। 500 किलोमीटर के लिए क्रमशः 184 और 312 रूपए लिए जाएंगे। वहीं 1000 किलोमीटर की दूरी के सफर के लिए क्रमशः 314 एवं 528 रूपए देना होगा।

कितना होगा दरभंगा से दिल्ली का किराया

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस ट्रेन का किराया दूरी पर तय किया गया है। अयोध्या से दरभंगा की दूरी 550 किलोमिटर है। इस हिसाब से देखा जाए तो जनरल से आपको 200 रूपए जबकि स्लीपर से 350 रुपए किराया देना होगा। वहीं दिल्ली से दरभंगा की दूरी 1160 किमी है। इस हिसाब से देखा जाए तो जनरल का किराया 351 और स्लिपर का 585 रूपए होगा।