Train Ticket बुक करने पर लगते हैं इतने GST चार्ज, जानें- कितना पड़ रहा आपके जेब पर असर ..

Train Ticket : आपने भी कई बार रेलवे में सफर किया होगा और सफर करने से पहले आपने टिकट भी बुक करवाई होगी। लेकिन जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करवाते हैं तो इसके साथ ही आपको कोई तरह के चार्ज या शुल्क का भुगतान करना होता है। कई तरह के शुल्क के साथ ही आपको ट्रेन टिकट बुक करते समय GST भी देनी होती है। लेकिन आपसे लिए जाने वाला शुल्क क्लास या श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

सीट रिजर्व करने पर देना होता है शुल्क

आप लोगों को बता दे कि जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है जिसे रिजर्वेशन फीस के नाम से जाना जाता है।इसके अलावा अगर आप सुपरफास्ट ट्रेन में टिकट बुक करते हैं तो आपको रिजर्वेशन करने पर फीस या शुल्क के रूप में अलग चार्ज भी देना होता है। ये चार्ज ट्रेन टिकट की मूल कीमत से अलग होता है।

IRCTC भी लेता है सर्विस चार्ज

आप ट्रेन में रेलवे (Railway) के प्लेटफार्म पर टिकट खिड़की से ऑफलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करवा रहे हैं तो सरकारी कंपनी IRCTC ने इसकी अलग व्यवस्था की है।

आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से दिन या रात कभी भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। IRCTC आपसे हर नॉन एसी क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 40 रुपये सर्विस चार्ज लेती है। जबकि इसके अलावा आपको 18% GST भी देनी होती है।

ट्रेन के किराये पर भी लगता है GST

आप अगर ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन करवा रहे हैं तो आपको GST देना होता है। लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार सभी तरह के टिकट पर GST नहीं देना होता है। बल्कि अगर आप एसी क्लास में टिकट बुक करते हैं तो बेस फेयर का 5% जीएसटी लगता है। लेकिन स्लीपर और सेकंड क्लास के टिकट रिजर्व करवाने पर किसी भी तरह का जीएसटी नहीं लिया जाता है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए रेलवे का नया फैसला

अब रेलवे (Railway) ने फैसला लिया है कि एक व्यक्ति एक IRCTC ID से महीने में 12 टिकट रिजर्व कर सकता है। पहले ये सीमा केवल 6 टिकट तक ही थी। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी IRCTC ID से आधार कार्ड को लिंक करता है तो उसे महीने में 24 टिकट बुक करने का फायदा मिलता है।