Tatkal Ticket Rules : क्या तत्काल टिकट भी होता है कैंसिल? जानें- रिफंड मिलेगा या नहीं?

Tatkal Ticket Rules : देश के हजारों लोग जल्दबाजी में ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं तो वह तत्काल बुकिंग का ही फायदा लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर यात्री को अचानक कहीं जाना हो तो वह तत्काल टिकट के जरिए अपनी बुकिंग एक दिन पहले भी कर सकता है।

कई बार त्यौहार या ऐसे किसी मौके पर ट्रेन की कंफर्म टिकट मिला मुश्किल हो जाती है ऐसे में लोग तत्काल टिकट बुक करवाते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या तत्काल टिकट को कैंसिल करवाया जा सकता है? इसके अलावा तत्काल टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलेगा या नहीं?

आपको बता दे कि ट्रेन की अन्य टिकटो की तरह तत्काल टिकट को भी आप कैंसिल करवा सकते हैं लेकिन कुछ मामलों में रिफंड मिलता है जबकि कुछ में रिफंड नहीं मिलता है। यह तत्काल टिकट कैंसिलकराए जाने के कारण पर निर्भर करता है। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति तत्काल में टिकट बुक करवाता है और किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाता है और टिकट कैंसिल करता है तो उसे रिफंड नहीं दिया जाएगा।

इन परिस्थितियों में मिलेगा रिफंड

जिस रेलवे स्टेशन से ट्रेन बनकर चलती है अगर वहां से ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है तो आप तत्काल टिकट कैंसिल करवा कर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री को TDR यानी टिकट डिपाजिट रसीद जमा करनी होगी।

रकम वापस करते वक्त रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्जेज काटता है। इसी तरह अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है।

अगर रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग पर यात्री को कन्फर्म सीट नहीं देता है और यात्री द्वारा तत्काल टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलेगा। इसके अलावा रेलवे अगर यात्री को रिजर्वेशन से नीचे कैटेगरी में सीट दे रहा है तो भी यात्री तत्काल टिकट को कैंसिल करवा कर रिफंड के लिए क्लेम कर सकता है।

एक से अधिक व्यक्तियों के यात्रा करने के लिए जारी पार्टी तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Full Refund) पर कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई है और कुछ की टिकट वेटिंग में है तो सभी यात्री टिकट कैंसिल करवाकर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते है। लेकिन टिकट को ट्रेन रवाना होने से 6 घंटे पहले कैंसिल करना होगा।

वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर भी रिफंड

अगर आपका तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है और वेटिंग में है तो रेलवे की तरफ से इसे खुद ही कैंसिल कर दिया जाता है और इसके तीन-चार दिन बाद आपको रिफंड मिल जाता है। इसमें आपको बुकिंग चार्ज का पैसा काट कर रिफंड दिया जाता है। बुकिंग चार्ज टिकट का 10 फीसदी हो सकता है। जबकि ये ट्रेन और टिकट की क्लास पर निर्भर करता है।