अब बिहार में खत्म होगी बेरोजगारी! 40 कंपनियां करेंगी करीब ₹27,0000 करोड़ का निवेश….

Bihar News : बिहार के पटना के ज्ञान भवन में वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कई कंपनियों के अध्यक्ष और सीईओ (CEO) मौजूद रहे। बुधवार को शुरू हुई दो दिवसीय इस बिजनेस कनेक्ट (Business connect) में 40 कंपनियों ने बिहार में उद्योग स्थापित करने का ऐलान किया। जिसको लेकर सम्मेलन में सम्मिलित कंपनियों और बिहार सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ।

करेगी 26 हजार 805 करोड़ का निवेश

बता दें कि इस सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली कंपनियों ने राज्य में लगभग 26 हजार 805 करोड़ रूपए निवेश की घोषणा की है। बता दें कि इस सम्मेलन में 16 देशों समेत भारत के कुल 600 निवेदक शामिल हुए हैं। दो दिवसीय इस सम्मेलन में वे बिहार में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन के अंतिम दिन बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे।

आईटी सेक्टर की तीन कंपनियां करेंगी 377 करोड़ का निवेश

बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए कंपनियों में से सबसे ज्यादा खाद्य इंडस्ट्री की 15 कंपनियों ने बिहार में निवेश करने की घोषणा की। इन कंपनियों ने 10 हजार 304 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। वहीं उत्पादन एवं निर्माण की 14 कंपनियों ने 15 हजार 570 करोड़, वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग की आठ कंपनियों ने 554 करोड़, इसके अलावा आईटी सेक्टर की तीन कंपनियों ने 377 करोड़ रुपए निवेश की घोषणा की है।