Indian Railway : इन स्टूडेंट्स जिन्हें ट्रेन में टिकट पर मिलता है डिस्काउंट? यहाँ देखें लिस्ट

Indian Railway : भारतीय रेलवे में हर रोज लाखो यात्री सफर करते है और अपने गंतव्य तक जाते है। सस्ता और सुविधाजनक होने के कारण रेलवे का सफर लोगों को पसंद भी है। इसलिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा देता है। आप में से ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा लेकिन रेलवे यात्रा में आने वाले खर्चे का लगभग 50 फीसदी वह यात्रियों से ही वसूलता है। इसके बाद भी रेलवे कई यात्रियों को छूट देता है। ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको भी रेलवे की छूट मिल सकती है।

रेलवे (Railway) द्वारा मार्च 2020 में रेल किराये में दी जाने वाली छूट को रोकने के लिए आदेश दिया था जो गैर जरूरी यात्रा पर दी जा रही थी। लेकिन अब रेलवे की तरफ से इस छूट को फिर से शुरू किया गया है और छात्रों को 11 कैटेगरी में छूट दी गई है। आइये आपको बताते है कि कौन-कौन से स्टूडेंट्स को इसमें छूट दी गई है?

स्टूडेंट्स को मिलने वाली छूट

आपको बता दें भारतीय रेलवे (Indian Railway) स्लीपर क्लास में छात्रों को छूट दे रहा है। अब उनके टिकट किराये का रिफंड IRCTC आपको अगले दिन वापस करता है। इस रिफंड को डिजिटल माध्यम से छात्र के बैंक खाते में डाल दिया जाता है। लेकिन ये छूट ई-टिकट के लिए नहीं दी जा रही है।

कितनी दी जा रही छूट

अगर कोई जनरल कैटेगरी का छात्र है तो उसे सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी और एमएसटी (Monthly Seasonal Ticket) व क्यूएसटी (Quarterly Seasonal Ticket) में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। इसके अलावा ST/SC के स्टूडेंट्स को सेकंड और स्लीपर क्लास में 75 फीसदी की छूट के साथ ही MST और QST में भी 75 फीसदी की छूट दी जा रही है।

इन परीक्षाओं में भी मिलती है छूट

इसके साथ ही रेलवे द्वारा UPSC और SSC की मुख्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है। इसके अलावा, 35 वर्ष से कम उम्र वाले शोधार्थी अगर शोध कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास में 50% की छूट दी जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप रेलवे मे इस चार्ट को पढ़ सकते है…..

विदेशी छात्रों को भी छूट

अगर भारत में पढ़ रहा कोई विदेशी छात्र सरकारी सेमिनार में भाग लेने के लिए सेकंड क्लास या स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहा है तो उसे किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर कोई विदेशी छात्र छुट्टियों के समय भारत के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा कर रहा है तो उसे सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है।