Onion Price : जारी हुआ प्याज का नया रेट, अब आपके शहर में महज 25 रुपये क‍िलो मिलेगा….

Onion Price : इस समय प्याज की कीमत आसमान छू रही है और अगर आप भी इसे परेशान है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब NCCF ने दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों के अलावा अन्य राज्यों में भी प्याज की सस्ती बिक्री शुरू करेगी। देखा जाये तो इस समय NCCF और NAFED द्वारा राजधानी दिल्ली में प्याज ₹25 प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रहे हैं। इस कदम से सरकार जनता को महंगाई से राहत दिलाना चाहती है।

100 जगह पर सस्ते प्याज की बिक्री

आपको बता दे केंद्र सरकार की तरफ से NCCF ने 9 सितंबर से दिल्ली और उसके आसपास के 100 इलाकों में प्याज की बिक्री शुरू की है। NCCF ने बताया है कि दिल्ली-NCR के अलावा जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज की बिक्री की सीमा बढ़ चुकी है। पिछले दो हफ्ते में देखा जाये तो NCCF ने जयपुर, श्रीनगर, वाराणसी और दिल्ली-NCR में Paytm मैजिकपिन और मायस्टोर के जर‍िये ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जर‍िये ऑनलाइन प्याज बेच रहा है।

नई फसल आने के बाद कीमत होगी कम

NCCF ने अब तक 416 वैन चला रखी है जो लोगों को सस्ती कीमत पर प्याज बेच रही है। अब तक रिटेल मार्केट में 2219.61 टन प्याज बेचा जा चुका है। प्याज की नई फसल आने में देरी होने के कारण और पुराने प्याज की व्यापारियों द्वारा जमात पूरी कर लेने के कारण देश के अलग-अलग समय ब्याज की कीमत इस समय 80 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। इसलिए NCCF सरकार के इस साल के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से जनता को प्याज बेच रहा है।

देशभर में प्याज की औसत खुदरा कीमत बढ़कर 59.56 रुपये तक पहुंच चुकी है। जबकि इसमें अधिकतम कीमत 88 रुपए प्रति किलो तो न्यूनतम कीमत 18 रुपए प्रति किलो थी। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत ₹75 प्रति किलो रही है। सरकार ने हाल ही में घरेलू उपलब्धता में सुधार लाने और कीमत में हो रहे इजाफे पर लगाम लगाने के लिए दिसंबर के अंत तक के लिए प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) तय क‍िया है।