Indian Railway : एक ही ट्रेन टिकट से बदल-बदल कर कई यात्राएं कर सकते हैं? जानें- ये नियम

Indian Railway : क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि टिकट खरीदने के बाद, आपने डेसटीनेशन बदलने का मन बनाया हो। यदि हां तो आपके लिए आईआरसीटीसी का एक नया सर्कुलर बेहद काम आ सकता है। जी हाँ आईआरसीटीसी के अनुसार अब आप एक टिकट पर कई सारी यात्राएं कर सकते हैं। 

आईए जाने ये कैसे संभव है? 

IRCTC ने सर्कुलर जर्नी टिकट जारी करने की शुरुआत की है। भारत में रेल यात्रा का पहला और सबसे बड़ा यात्रा का साधन रेल ही है लेकिन शायद बहुत कम लोगों को इस सर्कुलर टिकिट की जानकारी होगी। रेलवे की आधिकारिक साइट के अनुसार, रेलवे अपने यात्रियों को सर्कुलर जर्नी टिकट जारी करता है, जिससे यात्री एक ही टिकट से 8 अलग अलग स्टेशनों की यात्रा कर सकते हैं और एक ही ट्रेन टिकट से ये संभव हो सकता है की आप कई ट्रेन  में चढ़ सकते हैं। इस टिकट का लाभ टूरिस्ट या तीर्थ यात्री आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं।  

क्या है सर्कुलर जर्नी टिकट?

इस टिकट के माध्यम से आप अलग अलग जगह यात्रा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि आप जहां से यात्रा शुरू करें वहीं खत्म हो, जैसे आपने उत्तर रेलवे से यात्रा शुरू की तो वो वहीं पर खत्म होगी यानि जिस स्टेशन से शुरू हुई है उसी स्टेशन पर पूरी होगी यानि आप दिल्ली से कन्याकुमारी तक की यात्रा करते हैं तो दिल्ली से मोगा सेंटर होते हुए ही आपकी यात्रा कन्याकुमारी तक पहुंचेगी और आप उसी रूट से  दिल्ली वापस आएंगे। 

लेकिन ध्यान रहे ये टिकट रेलवे काउंटर से नहीं खरीदा जा सकता इसके लिए आपको पहले से अप्लाई करना होता है और अपने ट्रेवल रूट की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देनी होती है, ये टिकट 56 दिन तक वैध होता है। 

क्या फायदा होगा सर्कुलर टिकट का?

यदि आप लंबे टूर पर हैं और सर्कुलर टिकट बुक कर लेते हैं, तो सबसे पहले तो आप बार बार टिकट खरीदने से बच जाएंगे और दूसरा आपके पैसे की भी बचत होगी, क्योंकि इसके चार्जेस रेगुलर टिकट चार्ज से कम ही होते हैं और अलग अलग स्टेशनों का टिकट खरीदने में आपके समय की बर्बादी भी होगी, जिससे आपके  समय की भी बचत होगी।