भारत का अनोखा Railway Station- आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में तो आधा राजस्थान में पड़ता है?….

GS GK Questions : हम सभी ये बात जानते हैं कि देश में तमाम तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती है. परीक्षा चाहे 12वीं के बाद की हो या फिर SSC और CHSL जैसे तमाम सेक्टर की हो. यहां तक की देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में भी इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

इतना ही नहीं इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन भी किया जाता है. अलग-अलग सेक्टर की सरकारी नौकरी को पाने के लिए इस तरह परीक्षा को आज करना है जरूरी माना जाता है. ऐसा ही एक प्रश्न कई बार पूछा जाता है. जिसका जवाब बेहद कम लोगों को पता है. आइए प्रश्न और उत्तर दोनों जानते हैं…

  1. आखिर वह कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा मध्यप्रदेश और आधा राजस्थान में पड़ता है.

उत्तर:- उस रेलवे स्टेशन का नाम भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है.

  1. भारत का एक ऐसा राज्य जिसे उसकी भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था.

उत्तर:- आंध्र प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसे उसकी भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था.

  1. हैदराबाद में स्थित चारमीनार का स्थापना कब किया गया था.

उत्तर:- साल 1591 में हैदराबाद में स्थित चारमीनार की स्थापना हुई थी.