Indian Railway : आखिर घर में क्यों नहीं चलते है ट्रेन वाले पंखे? जानिए- ऐसी क्या है खास तकनीक…

Fan Used in Train : भारतीय रेलवे आरामदायक और सस्ती यात्रा उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। रेलवे में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस पर काबू पाने के लिए रेलवे ने कई तरीके अपनाए। दरअसल, पहले ट्रेनों से स्विच, पंखे आदि कई चीजें चोरी हो जाती थीं।

ऐसे में रेलवे ने ऐसी तकनीक अपनाई कि पंखा चोरी होने के बाद भी कोई उसे अपने घर में इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है तो आइए विस्तार से जानते हैं।

इन पंखों का उपयोग घरों में नहीं किया जा सकता

जब ट्रेनों से पंखों की चोरी चरम पर पहुंच गई तो रेलवे ने नई तकनीक अपनाई। इस तकनीक के जरिए पंखे को इस तरह डिजाइन किया गया कि इसका इस्तेमाल सिर्फ ट्रेन में ही किया जा सके। सुनने में बेहद दिलचस्प है कि ऐसी तकनीक भी आ गई है कि इस पंखे को घर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हालांकि यह तकनीक सफल रही और पंखा चोरी की घटनाएं कम हो रही हैं।

ये पंखे ट्रेन के बाहर काम नहीं करते

बता दें कि घरों में दो तरह की बिजली का इस्तेमाल किया जाता है। पहला है AC, जिसका मतलब है अल्टरनेट करंट (AC) और दूसरा है DC, जिसका मतलब है डायरेक्ट करंट। घरों में उपयोग की जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा बिजली की अधिकतम शक्ति 220 वोल्ट है। जब घर में डायरेक्ट करंट का उपयोग किया जाता है तो वह 5 वोल्ट या 12 वोल्ट या अधिकतम 24 वोल्ट ही होता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरों ने ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले पंखे बनाए। उन्होंने इन पंखों को 110 वोल्ट का बनाया और ये डीसी से ही चलते हैं। घरों में उपयोग की जाने वाली डीसी बिजली 5 वोल्ट, 12 वोल्ट या अधिकतम 24 वोल्ट है। इसलिए चाहकर भी इन पंखों का इस्तेमाल घरों में नहीं किया जा सकता। ये भी जान लें कि अगर फिर भी कोई ट्रेन में लगे इन पंखों को चुरा लेता है तो उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।