खुशखबरी! सस्ता हो गया AC क्लास का ट्रेन टिकट, जानें – क्या है नई कीमत

Good News : रेलवे द्वारा समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव किया जाता रहता है और अब यात्रियों को सहूलियत देने के लिए वह एक नया फैसला करने जा रही है। जानकारी के अनुसार रेलवे अब अपने यात्रियों के लिए AC कोच के सफर की तैयारी कर रही है।

रेलवे की पूर्व ट्रेनों में अब 3AC इकोनामिक क्लास कोच जोड़ने की तैयारी चल रही है। फिलहाल जोधपुर से लेकर हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन के कुछ डिब्बो में बदलाव किया गया है और उन्होंने एक 3AC इकॉनमी क्लास का डिब्बा जोड़ा गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोधपुर से लेकर हावड़ा तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12308 में मंगलवार के दिन एक 3AC इकोनामी क्लास कोच जोड़ा जाएगा। इस बारे में जोधपुर मंडल के DRM पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में एक जनरल कोच की जगह 3AC इकोनॉमी क्लास कोच जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

किराया भी हुआ सस्ता

इस मामले में वरिष्ठ DCM विकास खेड़ा ने बात करते हुए बताया है कि इसमें पहले से ज्यादा अतिरिक्त 8 कोच होंगे और वर्तमान में 3AC इकोनामी क्लास कोच के मामले में नए 3AC इकोनामी कोच क्लास का किराया 8 से 10% तक कम होगा।

मान लीजिए कि वर्तमान में जोधपुर से लेकर हावड़ा तक का किराया 1930 रुपये है जो इकोनॉमी थ्री एसी में 1825 रुपये हो जायेगा। इस तरह यात्रियों को 105 रुपये का लाभ होने वाला है और इसमें पहले से अधिक 80 सीटें भी अधिक हो जाएगी।

इस तरह से जोधपुर से लेकर हावड़ा तक चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को अब आराम से जाने की सहूलियत मिलेगी और उसका किराया कम होने से होने लाभ भी मिलने वाला है। भारतीय रेलवे द्वारा किए गए इस फैसले से कई यात्रियों को लाभ मिलेगा जो जोधपुर से लेकर हावड़ा तक की यात्रा करते हैं।