अब Sahara India में फंसे सभी लोगों के मिलेंगे पैसे? Amit Shah लॉन्च करेंगे ये पोर्टल…

Sahara India : सहारा में लाखों लोगों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है। निवेशक अपने मेहनत की कमाई को सहारा में निवेश कर अब फसा हुआ महसूस कर रहे हैं। लेकिन लोगों के हित में विधानसभा में भी कई बार आवाज उठाया गया है।

अब अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं। इस पोर्टल को देश के गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सुबह 11 बजे अटल ऊर्जा भवन में लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के लांच करने का उद्देश्य सभी निवेशकों का पैसा वापस लौटना है।

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया बैंक में ग्राहकों की जमा राशि के मामले में फैसला सुनाते हुए फैसला दिया है कि सभी निवेशकों को सीआरसी के जरिए भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें कि सहारा-सेबी फंड में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं और इस फंड का गठन साल 2012 में किया गया था।

आपको बता दें कि निवेशकों ने सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। वहीं, सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च होने से इन निवेशकों को पैसा मिलने की उम्मीद जगी है। निवेशकों को उनका पैसा कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी सहारा रिफंड पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

बता दें कि 2009 में सहारा की दो कंपनियों सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन ने अपना आईपीओ लाने की पेशकश की थी। लेकिन इसी बीच सहारा में गड़बड़ी की बात सामने आने लगी।

इसके बाद सेबी ने पूरे मामले की जांच की और इसमें अनियमितताएं पाई गईं। सेबी ने सहारा से निवेशकों का पैसा लौटाने को कहा था लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका और आज तक निवेशक अपना पैसा वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।