VB-G-Ram-G Bill 2025

VB-G-Ram-G Bill 2025: जबरदस्त हंगामे के बीच पास हुआ बिल, सदन में फंटी विधेयक की कॉपी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

VB-G-Ram-G Bill 2025: भारी आलोचना, लंबी बहस और विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच गुरुवार को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन(ग्रामीण) यानि VB-G-RAM-G बिल 2025 आखिरकार लोकसभा से पास हो ही गया. संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था. इस बिल के पास होने पर विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है.

VB-G-Ram-G Bill 2025: विपक्ष का क्या है आरोप

इस बिल को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार कई आरोप लगा रही है. विपक्ष का कहना है कि सरकार महात्मा गाधी का अपमान करना चाहती है. इसके साथ ही विपक्ष के सांसदों का कहना है कि यह बिल लाकर सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा) के प्रावधानों को कमजोर करना चाहती है. सेशन के दौरान देश महात्मा गांधी का अपमान नहीं सहेगा के नारे लगाए गए. विपक्ष लगातार इस बिल के नाम बदलने को लेकर सवाल उठा रहा है.

विपक्षी सांसदों ने फाड़ी बिल की कॉपी

विपक्षी सदस्यों ने सदन में कागज फाड़ा और नारे लगाए. इससे कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की गई. विपक्ष के सांसदो ने बिल वापस लेने की मांग करते हुए संसद परिसर के अंदर ही विरोध मार्च किया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मकर द्वार पर सांसदों के साथ प्रदर्शन में भी शामिल हुई. सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ दी.

VB-G-Ram-G Bill 2025: सरकार ने दिया जोरदार जवाब

सरकार की ओर से बोलते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए सभी योजनाओं के नाम महात्मा गांधी के ऊपर नहीं बल्कि नेहरु के ऊपर रखे गए हैं. चौहान ने कहा कि NREGA में महात्मा गांधी का नाम 2009 के चुनावों को देख कर जोड़ा गया था जिसके बाद ये MGNREGA बना. सरकार के अनुसार यह बिल 125 दिनों के रोजगार की गारंटी देगा और गांवों का पूरा विकास करेगा.

महात्मा गांधी के नाम पर विपक्ष के बोलने पर चौहान ने विपक्ष को जोरदार जवाब दिया. शिवराज ने कहा कि गांधी जी के नाम पर रोने वाली विपक्ष को यह भी याद रखना चाहिए कि गांधी जी ने यह भी कहा था कि अब आजादी मिल गई है और कांग्रेस को अब भंग कर देना चाहिए. कांग्रेस की जगह लोक सेवक संघ बनाना चाहिए. लेकिन नेहरु जी ने सत्ता से चिपके रहने और आजादी के आंदोलन का लाभ उठाने के लिए कांग्रेस भंग नहीं की.

VB-G-Ram-G Bill 2025: नए बिल में क्या बदल गया?

-अब 100 दिनों की जगह 125 दिन मिलेगा रोजगार
-अब बस केंद्र नहीं बल्कि राज्य भी उठाएगा खर्चा

VB-G-Ram-G Bill 2025: क्यों लाया गया नया कानून

नए विधेयक को लाने की जरुरत पर बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनरेगा में कई तरह की समस्या आ रही थी.राज्यों के बीच फंड का बंटवारा नहीं हो पा रहा था. मनरेगा में कई तरह की समस्याएं आ रही थी. फिलहाल मनरेगा पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया था.

ये भी पढ़ें: VB-G-RAM-G Bill : भारी विरोध के बीच लोकसभा में बिल पेश, थरुर बोले- ‘राम का नाम बर्बाद मत करो’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now