Raksha Bandhan 2023 : रक्षा बंधन पर 30 या 31 अगस्त किस दिन बंद रहेंगे बैंक? दूर करें कन्फ्यूजन

Raksha Bandhan 2023 : हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को एक अहम त्यौहार के रूप में जाना जाता है। लेकिन पिछले कई वर्षों से इस पर्व को लेकर लोगों में संसय बरकरार रहता है। कुछ ऐसा ही इस साल हुआ..जी हां इस साल भी बहुत से लोग रक्षाबंधन किस दिन है इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में है। ऐसे में आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम सभी कंफ्यूजन को दूर कर देंगे।

बता दे की कई जगहों पर ये त्योहार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है और कई लोग राखी के त्योहार को 31 अगस्त को मना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आखिर देश के सभी बैंक किस दिन बंद रहेंगे? 30 अगस्त को या फिर 31 अगस्त को…

जानकारी के मुताबिक इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा है, लेकिन भद्रा का साया पड़ रहा है। भद्राकाल होने की वजह से 30 अगस्त को राखी नहीं बांधी जाएगी। इसी वजह से कई लोग 31 अगस्त 2023 को राखी बांधेंगे। वहीं, 31 अगस्त को पूर्णिमा कुछ समय के लिए है तो सभी को अपना समय देखकर ही राखी बांधनी है।