अब Paytm बेचेगा टमाटर, आधी कीमत पर घर बैठे करें ऑर्डर, जाने भाव

न्यूज डेस्क : टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का खाना बेस्वाद कर दिया है। लेकिन महंगे टमाटर से राहत दिलाने के लिए देश की एक बड़ी कंपनी सामने आई है। जी हां पैसे लेनदेन करने वाली कंपनी पेटीएम, टमाटर बेचेगी। पेटीएम 70 रूपये प्रति किलो के साथ साथ फ्री डिलीवरी का सुविधा देगा। इसके लिए पेटीएम ने एनसीसीएफ और ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है। इस बात की जानकारी पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने खुद भी है।

बता दें कि केंद्र सरकार की सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ शहरों में मोबाइल वैन के जरिए 70 रूपये किलो के हिसाब से खुदरा खरीदारों को टमाटर बेच रही है। एक बयान में, पीईपीएल ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम ओएनडीसी पर उपयोगकर्ताओं को राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से 70 रुपये किलो टमाटर आम लोगों को मुहैया कराएगी।

सप्ताह में दो बार टमाटर खरीद सकेंगे ग्राहक

इसके साथ, उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप पर ओएनडीसी के माध्यम से मुफ्त डिलीवरी के साथ प्रति सप्ताह दो किलो केवल 140 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल मार्केट में खुदरा ग्राहकों के लिए 200 रूपये प्रति किलो से अधिक टमाटर की कीमत हो है। ऐसे में पेटीएम के इस कदम से खुदरा ग्राहकों को इसका खासा लाभ मिलेगा।