Land Record : अब घर बैठे चुटकियों में निकालें 100 साल पुरानी जमीन का रिकार्ड! जानें – कैसे?

Land Record: आज के समय में जमीन खरीदना बहुत ही होता जा रहा है. कभी-कभी आपको जमीन भी महंगी मिलती है और कई तरह के विवादों का सामना भी करना पड़ता है. इन‌ विवादों से समाधान के लिए राज्य सरकार जमीन के सभी दस्तावेजों को आनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है.यदि आप भी जमीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जमीन संबंधित सारी जानकारी पहले ही इक्कठा कर लें,नहीं तो बाद में राजस्व विभाग का चक्कर लगाना पड़ सकता है.

आइए जानते हैं कैसे देखें पुराने जमीन का रिकार्ड

राज्य सरकार के भूलेख पोर्टल पर आपको 50 से 100 साल पुराने जमीन का रिकार्ड आसानी से मिल सकता है.इस रिकार्ड के लिए आपको भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट पर केवल खसरा संख्या,खाता संख्या या जमाबंदी संख्या दर्ज करना होगा, जिसके बाद जमीन संबंधित सब जानकारी मिल जाएगी.

  • यदि आप बिहार के जमीन संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आपको भू-राजस्व की आधिकारिक वेबसाइट http:/bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको View Registered Document पर क्लिक करना होगा.
  • View Registered Document पर क्लिक करते ही आपको मांगी गयी जानकारी भरकर Search पर क्लिक करना होगा.
  • Search Button पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां Click here to all details पर क्लिक करना होगा.
  • Click here to all details पर क्लिक करते ही जमीन संबंधित सारी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

ऑफलाइन ऐसे प्राप्त करें जमीन की जानकारी

यदि आप ऑफलाइन जमीन संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो राजस्व विभाग के कार्यालय जाना होगा जहां जमीन संबंधित एक फॉर्म को भर कर निर्धारण शुल्क के साथ जमा करना होगा. फॉर्म जमा करने के बाद भू-राजस्व विभाग द्वारा आपको जमीन की पुरानी कागज की छायाप्रति मिल जाएगी.