Challan Rule: ड्राइविंग के दौरान ये 5 डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें साथ- वरना कटेगा ₹15000 का चालान….

Documents Needs To Avoid Traffic Challan: कभी-कभी कुछ डॉक्यूमेंट के साथ नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमें परेशान किया जाता है साथ ही जुर्माना (Challan ) भी चुकाना पड़ता है. क्या आप भी ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए एक-एक जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलना चाहते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की जाती है, यदि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस को mpariwahan ऐप में दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान नहीं किया जाता है.

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

आप जिस भी वाहन को चला रहे हैं उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) का होना अत्यंत जरूरी है. वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में वाहन के मालिक का नाम, गाड़ी का नाम, गाड़ी का मॉडल नंबर और इंजन संबंधित कई सारी जानकारियां दी गई होती है.

इस जानकारी के माध्यम से पुलिस आपके खोए हुए वाहन को ढूंढने में मदद करती है. यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) नहीं है तो आपको ट्रैफिक नियम के अनुसार 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक का जुर्माना और 6 महीने से 2 साल तक की सजा का प्रावधान है. यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो आपके वाहन को जब्त भी किया जा सकता है.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

वाहन चलाने के दौरान आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) का होना भी जरूरी है. इसकी सहायता से पुलिस वाहन खोने के बाद ढूंढने में मदद करती है. यदि आपके पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है.

हेलमेट

यदि आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो आपके हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह आपको हादसों से सुरक्षित बचाने के लिए होता है. यदि बाइक चलाने के दौरान आपके पास हेलमेट नहीं पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.