क्या ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी दे रही है सरकार? जानिए- PM Tractor Yojna की सच्चाई..

PM Tractor Yojna : सरकार (Government) देश में लगभग हर विभाग में आर्थिक रूप से पिछले लोगों को आर्थिक सहायता करती है। इसके लिए सरकार पहले योजना बनाती है। फिर कुछ नियम एवं शर्त तय करती है। और फिर सरकार के द्वारा बनाए गए पैरामीटर पर खड़ा उतारने वाले अभ्यर्थी को आर्थिक लाभ देती है। हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं।

किसानों (Schemes For Farmers) के लिए भी कई योजनाएं चलती है। आजकल ऐसे ही एक योजना के बारे में ऑनलाइन खूब चर्चा चल रही है। और इस योजना का नाम है पीएम ट्रैक्टर योजना (PM Tractor Scheme)। अगर आप इस योजना के नाम से बनी वेबसाइट (Website) को खोलेंगे तो वहां जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार यह योजना केंद्र सरकार की है।

मतलब प्रधानमंत्री (Prime Minister) के द्वारा लांच किया गया है तथा केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से ट्रैक्टर (Tractor) खरीदने के लिए किसानों को पैसा दिया जा रहा है। लेकिन आपको बता दे कि अगर आप भी इस योजना के झांसी में आए हैं तो समझ लीजिए की आप आ बैल मुझे मार वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। अभी भी नहीं समझे तो फिर घूम घूम कर समझाने से ज्यादा अच्छा मैं सीधे सरल शब्दों में आपको समझा देता हूं कि आखिर क्या लोचा है।

दरअसल इस नाम से केंद्र सरकार (Central Government) की कोई योजना ही नहीं चलती है। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के कुछ संगठित गिरोह द्वारा इस नाम से वेबसाइट बना लिया गया है। तथा भोले भाले किसानों से ठगी करते हैं। X जिसको पहले ट्विटर (Twitter) के नाम से जाना जाता था उस पर प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो पीआईबी (Press Information Bureau PIB) ने 1 पोस्ट किया है। उस पोस्ट में पीआईबी (PIB) ने वायरल हो रहे इस ट्वीट का फैक्ट चेक किया है।

पीआईबी (PIB) ने अंग्रेजी में ट्वीट किया जिसका हिंदी में मतलब यह है की पीएम ट्रैक्टर योजना (PM Tractor Scheme) के नाम से फर्जी वेबसाइट चल रहा है। इस वेबसाइट के मुताबिक केंद्रीय कृषि विभाग किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी देने की दावा करती है जो की सरासर गलत है। यह वेबसाइट बिल्कुल फर्जी है।