बेगूसराय के चेरिया बरियापुर सीट पर तीन दिग्गजों ने भरा नामांकन पर्चा

मंझौल / बेगूसराय : जिले में सभी सीटों पर 16 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा भरे जाएंगे । जबकि चुनाव 3 नवंबर को होने है। बुधवार को आगामी विस चुनाव के नामांकन को लेकर मंझौल अनुमंडल कार्यालय के इर्द गिर्द गहमागहमी का माहौल बना रहा। चेरिया बरियारपुर विस सीट से तीन प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी मंझौल ई मुकेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा भरा।

सबसे पहले राजग गठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी व सिटिंग विधायक मंजू वर्मा एनडीए कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी विधिवत नामांकन करवाया। कुछ देर बाद महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी राजवंशी महतों ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर नामांकन दाखिल किया। सबसे अंतिम में रालोसपा से सूरदर्शन सिंह विराट लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुँचकर नामांकन कराया।

इस दौरान बुधवार को पूरे दिन मंझौल अनुमंडल कार्यालय मंझौल चुनावी रंग में रंगा रहा ।सभी दलों के नेताओं व समर्थकों के नारेबाजी व हबगब से चिल्ला चिल्ली का बना रहा माहौल। हलांकि इन सभी चीजों की आज निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी चुनावी गाइडलाइन में वर्णित कोरोना प्रोटोकॉल और दो गज दूरी की धज्जियां उड़ती रही ।