जलनिकासी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

खोदावंदपुर/बेगूसराय. जलनिकासी की मांग को लेकर फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को एस एच 55 तारा चौक से नरहन पुल की ओर जानेेवाली मुख्य पथ में प्राथमिक विद्यालय दूरभाष केंद्र के समीप बांंस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रहा. सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी.जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेेलनी पड़ी.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुुुलिस ने जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांंत किया.और गुस्साए लोगों को आवश्यक पहल किये जाने के बाद जाम हटा तथा यातायात शुरू हुई. आक्रोशित ग्रमीणों ने बताया कि विगत पंद्रह दिनों से रुक- रुक कर हो रहे मुसलाधार बारिश से तारा गांंव के वार्ड सात में लगभग एक सौ घरों में बारिश का पानी जमा हुआ है.जिससे लोगों को घर, आंगन, दरवाजा एवं गली सब जलमगन हो गया है.ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के बायीं ओर छठ्ठू महतो ने अपने दरवाजे के सामने नाली बनने नहीं दिये.

जिसके चलते पानी आज नाली से निकलकर सड़क पार करते हुए दायीं ओर बसे लोगों के घरों में पानी बहने लगा, जब ग्रामीणों के द्वारा पानी बहाने से बंद करने के लिये छठ्ठूू महतो को कहा गया हैै, तो उनके सपरिवारों के द्वारा गाली- ग्लौज दी जाती है. जलजमाव से मुक्ति के लिए पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय प्रशासन से फरियाद भी किया गया. लेकिन किसी ने नोटिस नहीं लिया. घर में जमे गंदे पानी से बदबू आ रहा है.

मच्छरों का आतंक बढ़ गया है.जलजमाव से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.घरों में रहना परेशानी का सबब बन हुआ है. ऐसे में मरता तो क्या नहीं करता, थक हार कर अपनी आवाज जनता और उच्चाधिकारियों तक पहुँचाने के लिए मजबूरी में रोड जाम किया है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से अविलंब जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.