डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वेबीनार के द्वारा चुनावी व्यवस्था का लिया जायजा

डेस्क : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों भी सख्ती में आते जा रहे हैं। आपको बता दें की आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला- पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा वेबीनार का आयोजन स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग ने की।

जिसमें ईवीएम/ वीवीपैट संबंधी जागरूकता सह कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्था के विषय में हुई। इस अवसर पर ईवीएम/वीवीपैट के संबंध में श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर गवर्नमेंट पॉलटेक्निक कॉलेज, बरौनी, श्री शैलेश चंद्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वास्थ्य) , बेगुसराय ने कोविड-19 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अपनी बातो को रखी । इस वेबिनार का संचालन स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी भुवन कुमार तथा नेटवर्क इंजीनियर राजीव राज ने किया ।

वेबिनार को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैट के तकनीकी पहलुओं की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर जिला के सभी 2985 मतदान केंद्रों पर की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रति जागरूप करना था । उन्होंने कहां की निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सफल बनाने हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय पर कार्य किए जा रहे इसके लिए मतदान केंद्रों पर जहां संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा एमआरजेडी कॉलेज में मतदान कर्मियों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया तथा वहां बनाए गए डमी मतदान केंद्रों का भी अवलोकन कर वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों से उनके उत्तरदायित्व के संबंध में पूछा तथा आवश्यक निर्देश दिए।