छौड़ाही में शराब के नशे में तीन गिरफ्तार,पाँच लीटर शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा

छौड़ाही, बेगूसरास : आपसी भाईचारा,प्रेम और सभी को एकसाथ समरसता के साथ समाज में शांति और सदभाव का प्रतीक मानेजानेवाले रंगों का त्योहार होली प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये बीडीओ प्रशांत कुमार,प्रभारी सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर निरिक्षक मदन मोहन पासवान,अजय कृष्ण ओझा,एएसआई उदय नारायण सिंह,मोईन खान समेत छौड़ाही पुलिस सशस्त्र बल ना सिर्फ गशती करती रही,बल्कि शराब के नशे में धुत्त तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जबकि एक शराब करोबारी को पाँच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी मालपुर पंचायत के शयामपुर गाँव निवासी भदई पासवान, रामप्रीत सहनी एवं सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुड़ा गाँव निवासी भिखारी चौधरी था।जबकि शराब के साथ गिरफ्तार मालपुर गाँव निवासी मिथिलेश कुमार बताया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत म़े भेज दिया गया।रंगों का त्योहार होली को लेकर बच्चे बुढ़े जवान युवक युवती आपने अपने टोलियों में आपसी गिले शिकवे भूलाकर एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी।

इसके साथ ही लोगों ने क्षेत्र में समाजिक समरसता बनाये रखने समान रूप से इलाके को विकसित करने को लेकर आपसी सामंजस्य बनाये रखने के लिये नशा मुक्त समाज की स्थापना पर बल दिया।होली त्योहार को लेकर दिन भर पारम्परिक गीतों के अलावा भोजपुरी होली गीत और जोगीरा पर लोग थिरकते देखे गये।कहीं रंग बरसे भींगे चुनर बाली रंग बरसे,तो कहीं होली खैलैय रघुवीरा अवध में,होली खैलैय रघुवीरा,होली में सबके दील खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं आदि गीतों पर लोग पुरे मस्ती के साथ झूमते रहे।होली के अवसर पर पर क्षेत्र में पुरी तरह से नशाबंदी पर नकेल था,हलांकि कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बावजूद चोरी छिपे लोगों ने नशा का सेवन किया।होली में भांग का नशा लोगों के लिये एकमात्र विकल्प था।जिसका उपयोग लोगों ने किया।

बच्चों ने भी होली का पुरा पुरा आनंद उठाया।रंग अबीर गुलाल लेकर बच्चों ने भी शिष्ट तरीके से बड़े से आशीर्वाद लेकर होली की खुशियों को और भी बेहतर बना दिया।इसके अलावा लोगों ने पकवानों का पुरा लुफ्त उठाया।वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर होली अन्य वर्षों की अपेक्षा थोड़ी सी असरदार रही,और लोगों ने पुरे उल्लास के सावधानी पुर्वक होली का त्योहार मनाया।