बेगूसराय में पीएम मोदी के सम्बोधन के दौरान ही किसानों ने कृषि पदाधिकारी पर कर दी लात घूसों की बरसात

छौड़ाही (बेगूसराय) : बेगूसराय के छौड़ाही प्रखण्ड में कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को आमंत्रित कर प्रखंड कृषि कार्यालय बुलाए जाने एवं चाय पानी तक भी नहीं पूछे जाने से गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया। योजनाओं का लाभ नहीं मिलने घूसखोरी एवं अमर्यादित व्यवहार से गुस्साए किसानों के हाथों कृषि पदाधिकार की पिटाई हो गई। वहीं ताला बंद कर कार्यालय के बाहर दर्जनों किसान धरना पर बैठ गए हैं। खास बात यह कि भाजपा के जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार एवं संगठन के अधिकारी धरना एवं हंगामा कर रहे हैं। सभी दलों के नेता भी धरना में शामिल हैं।

पीएम मोदी का सम्बोधन लाइव सुनने पहुंचे थे किसान , चाय पानी भी नहीं मिलने पर हुए नाराज : दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों को संबोधन का कार्यक्रम था। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा प्रखंड आत्मा सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद आदि किसानों का कहना था कि कृषि विभाग के द्वारा छौड़ाही ई किसान भवन मे बजाप्ता आमंत्रण देकर 200 से ज्यादा किसानों को जुटाया भी गया था। प्रधानमंत्री जी का भाषण खत्म हुआ तो किसानों ने फसल क्षति अनुदान अब तक नहीं मिलने, किसान सम्मान निधि में गलत लोगों को लाभ देने एवं जांच में भी उसे बचाने का प्रयास करने, योजना का लाभ देने में किसानों से 500-1000 रुपये कृषि समन्वयक और अधिकारी द्वारा घूस लेने आदि के संबंध में सवालों की झड़ी लगा दी। सवालों से बचते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने किसानों को डांटना शुरू कर दिया। अधिकारी के डांटने एवं कार्यक्रम में 20 किलोमीटर दूर इतनी ठंडी में बुलाए जाने के बावजूद किसानों को चाय नाश्ता यहां तक कि पानी तक नहीं देने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। अपमानित किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर लात घुसा की झड़ी लगा दी।

भाजपा नेता ने कृषि पदाधिकारी को बीचबचाव कर किसी तरह बचाया : जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें पिटाई से बचाया। लेकिन आक्रोशित किसानों ने बीएओ को उन्हीं के कार्यालय में ताला बंद कर दिया एवं बाहर धरना पर बैठ गए। धरना देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह शिव शंकर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव सीपीआई के अंचल मंत्री भुनेश्वर साहनी विद्यानंद राय आदि का कहना था कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी महा भ्रष्ट हैं । बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं। फोन तक नहीं उठाते हैं। व्यवहार भी खराब रहता है। मोदी जी एक तरफ किसानों को सम्मान देने की बात करते हैं यहां किसानों को गाली सुनना पड़ता है। इसलिए हम किसान आक्रोशित हैं।

अधिकारी के पहुचने पर मामला हुआ शांत दूसरी तरफ बीडीओ प्रशांत कुमार एवं छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने धरना दे रहे किसानों से समस्या संबंधित मांग पत्र लिया। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बाहर निकलवा किसानों के सामने खड़ा किया। कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने उपस्थित किसानों के समक्ष हाथ जोड़कर माफी मांगी एवं आइंदा सभी किसानों को सम्मान देने , योजनाओं का ससमय लाभ देने की बात कही। इसके बाद किसानों का धरना समाप्त हो गया।