बेगूसराय में खनन माफियाओं पर कसा शिंकजा, खनन पदाधिकारी ने जप्त की दर्जनों गाड़ियां

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बेगूसराय जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस की इस कार्रवाई में बालू लदे कई ट्रक जब्त किये गए हैं. बेगूसराय में खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के आरोप कई गाड़ियों को जप्त कर बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग के इस कारवाई से जिले भर के खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।

हालांकि जहाँ एक तरफ खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन को लेकर बराबर अभियान चला कर कारवाई की जा रही है। वहीं दूसरी अन्य अलग अलग क्षेत्रों में खनन माफियाओं के सिंडिकेट लगातार नदी के बालुओं का अवैध खनन कर रहा है।शुक्रवार को अवैध खनन को लेकर बेगूसराय जिला के जिला खनन पदाधिकारी ने एकसाथ जिले के कई थाना क्षेत्रों में खनन माफियाओं पर कारवाई कर शिकंजा कस दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में खनन पदाधिकारी ने दर्जनों वाहन जप्त कर सम्बन्धित थाना को गाड़ी सौंप कर कार्रवाई करने को कहा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने बाले दिनों में क्या इस कार्रवाई से जिले में अवैध खनन पर विराम लग जायेगा या ..बताते चलें लगातार मीडिया में खबर आ रही थी कि तेघड़ा के गंगा घाट , वीरपुर प्रखण्ड, एसकमाल प्रखण्ड आदि जगहों पर लगातार अवैध खनन हो रहे हैं। जिसके बाद खनन पदाधिकारी ने अभियान चलाने का काम किया है।