बेगूसराय के छौड़ाही में भारी मात्रा में शराब बरामद , पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुरूवार को भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने सफलता हासिल की है।अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत पताही गाँव के झोपड़ीनुमा खपड़ैल घर बरामद किया गया।अवैध अंग्रेजी शराब बरामदगी की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार उक्त स्थान पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी तो यह बड़ी खेप बरामद की गयी है।

थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पताही गाँव के जिस झोपड़ीनुमा खपड़ैल घर जहाँ से शराब की बड़ी अवैध अंंग्रेजी खेप बरामद हुयी है।वह घर सांवत पंचायत अंतर्गत पताही गाँव का है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पताही गाँव के उक्त व्यक्ति के घर से 76 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।जिसमें 750 एमएल की 22 कार्टुन में 264 बोतल,375 एमएल 34 कार्टून में 830 बोतल तथा 180 एमएल की 20 कार्टून में 960 बोतल अंग्रेजी शराब को मिलाकर कुल 676 लीटर शराब बरामद की गयी।थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर अवैध शराब बरामदगी के लिये किये गये आँपरेशन की भनक करोबारियों को लग गयी थी।पुलिस रेड की भनक मिलते ही करोबारी फरार हो गया,लेकिन भारी मात्रा में अलग अलग जगहों पर अंग्रेजी आपूर्ति करने के लिये मँगाये गये शराब की बरामदगी कर ली गयी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अवैध अंग्रेजी शराब रिच एण्ड रेयर ब्रांड की है।जो झाड़खंड निर्मित है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है।अवैध शराब बरामदगी मामले में छापेमारी दल में खोदावंदपुर थाना के जेएसआई बलवंत राय,छौड़ाही के पीटीसी बल अजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।