निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध करायें खाद , नहीं तो दुकानदारों पर होगी कार्रवाईः बीएओ

न्यूज डेस्क : आदर्श प्रखंड परिसर में स्थित ई-किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम किशोर शर्मा की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित किया गया।आयोजित बैठक में वर्तमान समय मेंं कृृृषि और किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुये लगातार समय के पूर्व बारिश के कार बड़े पैैमाने पर गन्ना की फसल नुकसान होने गहरी चिंंता जाहिर की गयी।गन्ना किसनों के फसल नुुुकसान की भरपाई कैसे हो इस पर विस्तार से चर्चा किया गया।

बीएओ ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि किसान दुकानदार से 266 रूपये में यूरिया खरीदें और पक्का रसीद ले।उसमें यदि दुकानदार कोताही बरतना है,तो विभागीय कार्रवाई होगी।दुकान का लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा।बैठक में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कृषि पदाधिकारी से खाद विक्रेता को दुकान के मुख्य स्थान पर खाद का मूल्य चार्ट स्पष्ट रूप से लगाने पर चर्चा की।सीओ विजय प्रकाश ने कहा कि फसल क्षती का जायजा लेने के लिये प्रभारी सीआई सुरेंद्र कुमार को निर्देशित कर दिया गया है।जल्द ही प्रभारी सीआई अंचल को किसानोंं की फसल क्षति की रिपोर्ट अंचल कार्यालय को समर्पित करेंगें,और किसानों के हक में आगे की जो फसल का नुकसान हुआ है।

उसके बारे में पूरी पूरी जानकारी कृषि विभाग को भेज दिया जायेगा।आयोजित बैठक में प्रखंड जदयु अध्यक्ष रामनरेश आजाद,लोजपा अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अबोध कुमार साह उर्फ सुबोध साह,सीपीआई नेेता विधानंद राय, सामाजसेेवी प्रगतिशील किसान देवकांत राय,बीडीओ प्रशांत कुमार,कृषि समन्वयक पवन कुमार,चिन्मय पराशर,किसान सलाहकार मुनील कुमार,सुनील कुमार मेहता,विजय कुमार सिंंह समेत विभिन्न राजनीतिक दल केे प्रतिनिधि एवं कृृृषि विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।