बेगूसराय : लॉकडाउन में प्रशासनिक सख्ती से बौखलाए दुकानदारों ने मुखिया से किया गाली गलौज

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत की महिला मुखिया रिंकु कुमारी ने छौड़ाही बाजार के कुछ दुकानदारों द्वारा मुखिया और उनके पति प्रणव कुमार को गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुये बीडीओ और थानाध्यक्ष छौड़ाही को लिखित शिकायती आवेदन दिया है।मुखिया ने अधिकारियों को दिये गये आवेदन में कहा है वैश्विक महामारी कोरोना में लगाये गये लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराने में विगत दिनों 09 मई 2021 से छौड़ाही बाजार में प्रखंड और पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ दुकानदारों पर सख्त लहजे में पेश आने से नाराज होकर मुझे एवं मेरे पति पर प्रशासन को खबर करने का आरोप लगाते हुये गाली गलौज करते हैं।

मुखिया ने कहा है कि लाँकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करवा रही तो कुछ दुकानदारों को दिक्कत हो रही है।चुँकि मेरा आवास छौड़ाही बाजार में ही है।इसलिए मुझ पर अर्नगल और झुठा आरोप लगाकर भद्दी भद्दी गालियाँ दे रहे हैं।मुखिया ने कहा है कि आगे पंचायत चुनाव है।इसी के मद्देनजर मुझे एवं मेरे पति को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश के तहत इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।मुखिया ने बीडीओ और थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि लाँकडाउन के गाईडलाईन का सख्ती से अनुपालन कराया जाय,लेकिन दुकानदारों द्वारा मेरे एवं हमारे पति के विरूद्ध घिनौनी हरकत नहीं किया जाना चाहिये।

कहते हैं बीडीओ सांवत की मुखिया द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।प्रखंड और पुलिस प्रशासन लाँकडाउन के गाईडलाईन का पालन कराने में पुरी तरह से सक्षम है।जनप्रतिनिधियों की भी सहयोग अपेक्षित है,लेकिन जो भी दुकानदार इस तरह की हरकत कर रहें हैं।वह सावधान हो जायें।कोई भी लाँकडाउन के नियमों को तोड़ा और पकड़े गये तो सीधे महामारी एक्ट के तहत दुकानों को सील करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर जेल भेजे जायेंगें।