मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से विधायक के नाम जुड़ने के बाद से चेरिया बरियारपुर विधानसभा बन गया है हॉट सीट

पोलिटिकल डेस्क : बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मामले में राज्य मंत्रिमंडल से हटायी गयी बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कुमारी मंजू वर्मा का टिकट आगामी विधानसभा चुनाव में कटेगा या बच जाएगा। यह क्षेत्र ही नहीं पूरे राज्य में चुनावी चर्चा का विषय है। ये कुमारी मंजू वर्मा वहीं हैं जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो वर्ष पूर्व हुए बहुचर्चित कुख्यात मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में नाम आने के बाद मंत्रिमंडल से हटा दिया था। उससे जुड़े मामले सीबीआई देख रही है। उस मामले से जुड़ी कड़ी में इनके पति और स्वंय मंत्री को जेल भी जाना पड़ा था। पिछले वर्ष दोनों पति-पत्नी जमानत पर रिहा हुए थे और इस बीच राजनीति से जुदा भी रही। इस वर्ष जद यू से फिर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर वे तैयारियां शुरू कर रही हैं।

ताबड़तोड़ कर रहे हैं शिलान्यास विधानसभा चुनाव आने की आहट के साथ ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में लगी हुई हैं। वे चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर पहली बार 2010 के चुनाव में काफी कम मतों के अंतर से जीती थी। उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार को हराया था। उस समय जदयू और भाजपा का गठबंधन था। वर्ष 2015 के चुनाव में काफी बड़े अंतर से जीतकर इन्होंने बतौर जदयू प्रत्याशी जीत हासिल की। नीतीश कुमार ने इन्हें राज्य मंत्रिमंडल में स्थान भी दिया और समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया। वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह कांड में इनके पति के नाम आने और सीबीआई जांच के क्रम में इनके घर पर हुई छापेमारी में राइफल की गोलियां बरामदगी में और जांच में इनका नाम भी आया।सीबीआई ने मामला दर्ज किया और फिर दोनों पति-पत्नी जेल की यात्रा भी कर आए।

टिकट कटवाने की स्थानीय नेता द्वारा चल रही है तैयारी अब चेरियाबरियारपुर क्षेत्र पर इनकी दावेदारी बनी है और नीतीश कुमार के यहां टिकट की मांग भी कर दी गई है। सीटिंग सीट होने की वजह से जदयू कोटे में इस सीट का जाना प्राय तय माना जा रहा है। लोगों में चर्चा है कि सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार इन्हें दल का टिकट देते हैं या फिर इनका टिकट काटकर किसी दूसरे को उतारते हैं। ऐसे इनके टिकट कटवाने की होड़ में जदयू के ही कुशवाहा जाति के कई स्थानीय दावेदार लग चुके हैं। एक दावेदार ने बताया कि नीतीश कुमार स्चच्छ छवि बनाए रखना चाहेंगे और किसी कीमत पर उन्हें टिकट नहीं देंगे। ऐसे राजनीति में कुछ भी कहना ग़लत होगा। चेरियाबरियारपुर से जदयू टिकट के लिए दिलीप वर्मा, विकास कुशवाहा, विमला देवी,अवनीश वर्मा,पंकज कुमार सहित कई अन्य नामों की चर्चा है। देखना होगा कि नीतीश कुमार यहां से किसको टिकट देते हैं।